Animal Box Collection Day 1: Ranbir Kapoor की फिल्म ने रचा इतिहास, पहले दिन एनिमल ने किया 61 करोड़ का कलेक्शन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Animal Box Collection Day 1: Ranbir Kapoor की फिल्म ने रचा इतिहास, पहले दिन एनिमल ने किया 61 करोड़ का कलेक्शन

Animal Box Collection Day 1: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoorः स्टारर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' (Animal) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच एनिमल का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका हैं.

एनिमल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया 61 करोड़ का कलेक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनिमल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रर्दशन कर रही हैं. वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल ने भारत में सभी भाषाओं में अपने शुरुआती दिन में 61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसमें फिल्म के हिंदी वर्जन ने 50 करोड़ रुपये और तेलुगु वर्जन ने 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके अलावा फिल्म के तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन ने मिलकर 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके अलावा अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

पिता और पुत्र के रिश्ते पर आधारित है फिल्म एनिमल

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित, एनिमल में रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म रणबीर के साथ उनका पहला सहयोग है. फिल्म में बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म एक पिता और पुत्र के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने एनिमल को 'ए' सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 35 मिनट है.

://

Latest Stories