Advertisment

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 'राष्ट्र कवच ओम' का कलेक्शन?

author-image
By Asna Zaidi
New Update
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 'राष्ट्र कवच ओम' का कलेक्शन?

आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) की फिल्म 'राष्ट्र कवच ओम' (Rashtra Kavach Om) 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आदित्य रॉय की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. आदित्य रॉय कपूर की यह फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.

फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

फिल्म 'राष्ट्र कवच ओम' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वही दूसरे दिन फिल्म ने 1.70 करोड़ रुपये की कमाई की. वीकेंड मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर 'राष्ट्र कवच ओम' की कुल कमाई लगभग चार करोड़ रुपये हो गई है. अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस ऐसे ही फ्लॉप रही तो यह  'कलंक', 'ओके जानू', 'फितूर' और 'दावत-ए-इश्क' के बाद आदित्य रॉय कपूर की यह पांचवीं फ्लॉप फिल्म होगी. अभी तक आदित्य रॉय की  सिर्फ साल  2013 में आई फिल्म 'Aashiqui 2' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आई है.  फिल्म 'Aashiqui 2'  में आदित्य रॉय के साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आई थीं.

'राष्ट्र कवच ओम' की स्टारकास्ट

1 जुलाई को सिनेमाघरों में फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' और 'राष्ट्र कवच ओम' के बीच बड़े पर्दे पर क्लैश हुआ. 'राष्ट्र कवच ओम' एक हार्ड कोर एक्शन फिल्म है. वहीं आर माधवन द्वारा निर्देशित 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' इसरो के पूर्व साइंटिस्ट नंबी नारायणन की बायोपिक पर आधारित है. फिल्म 'राष्ट्र कवच ओम' का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी के अलावा आशुतोष राणा, प्रकाश राज और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आए है. फिल्म 'राष्ट्र कवच ओम' Zee Studios, अहमद खान द्वारा निर्मित है.

असना जै़दी

Advertisment
Latest Stories