/mayapuri/media/post_banners/2def9a7fb94e7d665fcc199def4923448465eacd42ae92842b47976d71f33ba4.jpg)
इस साल रिलीज़ होने वाली कई फिल्मों के नामों की घोषणा कर दी गई है। कुछ फिल्मों के डेट्स क्लैश भी कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/c690be45a467208e33f6f2e586501dedc038c64e2a8800e1d1894cfdaea7a4af.jpg)
अक्षय कुमार की दो फिल्म्स 'पृथ्वीराज' और 'बेल बॉटम', अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' और हॉलीवुड स्टार विन डीज़ल की फिल्म 'F9' से क्लैश कर रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/8522f79643fb13a5ad0776b77503117bb23f62f4690da564a3c10606035bdd4b.jpg)
फिल्म पृथ्वीराज और जर्सी दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जाएगी। तो वहीं 'बेल बॉटम' और 'Fast and Furious 9', 28 मई को रिलीज़ की जाएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/5a9294ea3eeb9ccaa94e6a58d53ef2c46dc6c7147bd179109c50411f3337d825.jpg)
अक्षय कुमार की एक और फिल्म 'अतरंगी रे' 6 अगस्त को रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा सारा अली खान और साउथ स्टार धनुष नज़र आयंगे। फिल्म को आनंद राय ने डायरेक्ट किया है।
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की रिलीज़ डेट की घोषणा की गई है। फिल्म को 9 जुलाई 2021 को रिलीज़ किया जायेगा जिसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/8fc5cab0b626b0f2d929bdf33af87f5b1ca9c142e9d12109a02e9a7f8dd29f1d.jpg)
रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्म '83' के रिलीज़ डेट का भी एलान कर दिया गया है। फिल्म 4 जून को हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/bc5e3b3366631e5f396fd2c9ed8ecd999a6d9b7586892b12f34480731e70f7ab.jpg)
अमिताभ बच्चन की भी अपकमिंग फिल्म 'झुण्ड' 18 जून को रिलीज़ होगी जिसे नागराज पोपटराव ने डायरेक्ट किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/a2cf4f4cf66286c0cdcf36ed3152f074fbac30781e8c0c2e1b84991a8e15f499.jpg)
इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' 2 जुलाई को रिलीज़ की जाएगी। फिल्म को विष्णु वर्धन ने डायरेक्ट किया है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)