/mayapuri/media/post_banners/d40a0920101a067cc723149a438a01435cc1d9af3b7617212a94b20c552f3dfa.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार्स शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), और जॉन अब्राहम (John Abrahm) की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. बॉलीवुड के लिए ये एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई है क्योंकि बीते कुछ समय की बात करें तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्में कुछ ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी लेकिन शाहरुख़ के स्टारडम का जादू अलग ही है जिसने अब इंडस्ट्री में जान फूक दी है और एक बार फिर बॉलीवुड के लिए लोगों का प्यार साफ़ देखा जा सकता है.
पठान को लोगों बेशूमार प्यार
आपको बता दें, शाहरुख़ खान की फिल्म पठान को दुनिया भर में 8000 से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है. शाहरुख़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल किया है ऐसा आज तक कभी नहीं देखा गया. उनके फैंस का फिल्म को लेकर उत्साह ख़त्म ही नहीं हो रहा बल्कि सिनेमाघरों में हर शो के साथ लोगों का उत्साह और बढ़ता जा रहा है. SRK के फैंस उन्हें इतना प्यार करते है की फिल्म के रिलीज़ के मात्र दो दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हर चढ़ते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पठान एक नया रिकॉर्ड बना रही है.
सलमान ने दी दोस्त शाहरुख़ को बधाई
अब शाहरुख़ खान की इतनी बड़ी सक्सेस के बाद उनके सबसे करीबी दोस्तों में से एक सलमान खान उन्हें बधाई न दे ऐसा हो नहीं सकता. फिल्म में कैमियो रोल में नज़र आए बॉलीवुड के भाईजान सलमान ने भी बॉलीवुड के पठान शाहरुख़ खान को उनकी सफलता पर फोन कर बधाई दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के एक क्लोज सॉर्स ने बताया कि सलमान ने शाहरुख़ को फोन किया था और उन्हें ‘पठान’ की सक्सेस के लिए बधाई दी.
वह शाहरुख़, दीपिका और जॉन की सफलता के लिए बेहद खुश हैं. रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि सलमान ने ‘पठान’ के लिए भारत में 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई करने की कामना की हैं. इतना ही नहीं बल्कि पठान की सफलता की बधाई देने के लिए सलमान जल्द ही शाहरुख से मुलाकात भी करने वाले हैं.
https://www.instagram.com/p/CnORogvKQ1H/?hl=en
आदित्य चोपड़ा और पठान का कनेक्शन
आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने साल 2012 में "एक था टाइगर" (Ek Tha Tiger) के साथ शुरुआत की थी. ‘पठान’ (Pathan) आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. ‘पठान’ में सलमान खान एक एक्स्टेंडड कैमियो में, आइकॉनिक स्पाई टाइगर के किरदार में दिखाई दिए जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.