Advertisment

सलमान की फिल्म Radhe का Title Track हुआ रिलीज

author-image
By Pragati Raj
New Update
सलमान की फिल्म Radhe का Title Track हुआ रिलीज

इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म राधे की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है सलमान के फैंस तबसे ही उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फिलहाल सलमान एक के बाद एक फिल्म के गाने रिलीज कर रहे हैं। सलमान खान की फिल्म राधे की टाइटल ट्रेक रिलीज हो चुका है। सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से Radhe Title Track शेयर किया है।

साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा- “#RadheTitleTrack ये भी गुजर जाएगा। भगवान हमसबके साथ हैं। नफरत मिटाओ। राधे राधे राधे #StaySafe”

इसे पहले फिल्म राधे का दो सांग- सीटी मार और दिल दे दिया रिलीज किया गया था जो काफी पॉपुलर हुआ था। सीटी मार पर 24 घंटे में 30 मीलियन व्यूज गए थे।

आपको बता दें कि फिल्म राधे वल्डवाइड रिलीज होने वाली है। थिएटर के साथ साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म 13 मई यानी की ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म में सलमान के साथ लीड रोल में दिशा पाटनी और विलन के किरदार में रणदीप हुड्डा नजर आएंगे।

Advertisment
Latest Stories