Advertisment

सलमान खान की फिल्म Antim: The Final Truth का पोस्टर हुआ आउट

author-image
By Pragati Raj
New Update
सलमान खान की फिल्म Antim: The Final Truth का पोस्टर हुआ आउट

अभिनेता सलमान खान की अपकमिंग फिल्म Antim: The Final Truth का पोस्टर रिलीज़ किया गया है। इस पोस्टर में सलमान खान और आयुष शर्मा को आमने सामने देखा जा सकता है। इस फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आएंगे।

Advertisment

इस पोस्टर को सलमान खान ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन भी लिखा- “बुराई के अंत की शुरूआत, गणपति बप्पा मोरया #Antim.” इस फिल्म को महेश माजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं। पहली बार आयुष और सलमान एक साथ नज़र आएंगे।

बात करें सलमान खान की तो वो इन दिनों फिल्म टाइगर के तीसरे वेंचर की शूटिंग के लिए तुर्की गए हुए हैं। साथ ही वो फिल्म कभी ईद कभी दिवाली और किक 2 में नज़र आएंगे।

Advertisment
Latest Stories