/mayapuri/media/post_banners/667d4ada399841cacea98954e92892e6ee444f40f8d8fd9656688d7eede87dc6.png)
Jawan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान स्टारर जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस तहलका मचा दिया है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं फिल्म ने पहले ही दिन काफी बेहतरीन प्रर्दशन किया हैं. Sacnilk.com के अनुसार , जवान अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बन गई है. फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं.
जवान ने पहले दिन इतना कलेक्शन (Jawan Box Office Collection Day 1)
/mayapuri/media/post_attachments/585343c1a79e7e4e0a71a9bd3f25c6a5196c31fb05005b17f7680c21eb74bc4f.jpg)
आपको बता दें कि Sacnilk.com के मुताबिक, शुरुआती अनुमान के मुताबिक, जवान ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन भारत में ₹ 75 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने हिंदी में ₹ 65 करोड़, तमिल में ₹ 5 करोड़ और तेलुगु में ₹ 5 करोड़ का कलेक्शन किया. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 'अब तक की सबसे ज्यादा हिंदी ओपनिंग डे' वाली फिल्म है.
शाहरुख खान के साथ नजर आए ये सितारें
/mayapuri/media/post_attachments/e2e27d5e56fb533fb1fa08a1f5a0518a0032f8a0e7b32e73fb451928c622650e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8a1725749a6a8d5b6b06469418731d1dc11d32d05d418150118528074ab1c631.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9106e8adc43d3b9f1971dc8c41f8dea57563c4947b20f4fe1e03453a4cc889f9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6c60ea8cccba74170e9e76fba7c400a42d4c52dcc0787059ad2d2bed07df3abf.jpg)
शाहरुख खान के अलावा, फिल्म में विजय सेतुपति ने हथियार डीलर खलनायक काली की भूमिका निभाई है. नयनतारा एक ईमानदार पुलिसकर्मी नर्मदा की भूमिका में हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक विस्तारित कैमियो में हैं. फिल्म में शाहरुख खान को प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लेहर खान और आलिया कुरेशी द्वारा अभिनीत युद्ध-प्रशिक्षित महिलाओं के एक ग्रुप द्वारा समर्थित किया गया है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)