Advertisment

फिल्म तड़प की कम्पलीट हुई शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज़

author-image
By Pragati Raj
New Update
फिल्म तड़प की कम्पलीट हुई शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज़

हाल ही में खबर आई थी की एक्टर सुनील शेट्टी का बेटा अहान शेट्टी फिल्म तड़प के साथ फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसी के साथ फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया था। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है।

Advertisment

तरण आदर्श ने ट्वीट किया '

AHAN SHETTY - TARA SUTARIA: #TADAP FILMING COMPLETE ... #Tadap - #AhanShetty और #TaraSutaria अभिनीत ... पूरी है ... #MananLuthria द्वारा निर्देशित ... #SajidNadiadwala द्वारा निर्मित ... फॉक्स स्टार स्टूडियो प्रस्तुति ... 24 सितंबर 2021 को रिलीज।'

इस फिल्म में अहान के साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं। फिल्म को मिलन लुथिरा ने डायरेक्टर किया है और इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म Fox Studio द्वारा प्रेजेंट की जाएगी।

फिल्म को 24 सितंबर 2021 को रिलीज किया जाएगा। ये एक लव स्टोर फिल्म होने वाली है। अहान से पहले सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने फिल्म हीरो से डेब्यू किया था जिसमें सुरज पंचोली नजर आए थे।

Advertisment
Latest Stories