/mayapuri/media/post_banners/c928ed38d4acde417cd747859b6807f3e7b9464caf92530cb2e3c892ea536722.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमन कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म का नाम ब्लाइंड है. फिल्म में सोनम कपूर का किरदार एक ऐसी लड़की की होगी जो देख नहीं सकती है. इस किरदार को निभाने के लिए सोनम बॉडी लैंग्वेज से लेकर इशारों में बाते करना की ट्रेनिंग ले रही हैं.
खबर के मुताबिक फिल्म के लिए अपने लुक में सटीक दिखने के लिए सोनम कपूर हेल्टी डाइट पर हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि महामारी के बाद वह शूटिंग शुरू कर देंगी. फिल्म के निर्देशक के साथ वह कई तरह के विषयों और रिसर्च पर चर्चा कर रही हैं. चूंकि उनका किरदार एक द्दष्टिबाधित लड़की का है, इसके लिए वह अपने एक कोच से किरदार को बेहतरी से निभाने के लिए ट्रेनिंग भी ले रही हैं.
इस फिल्म को शोम मखीजा डायरेक्ट करने वाले हैं और सुजॉय घोष द्वारा निर्मित है. फिल्म ब्लाइंड की शूटिंग के लिए सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ग्लासग्लो में है.
आपको बता दें कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पहली बार ऐसा किरदार निभाने वाली हैं. हाल ही में सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ वेब सीरीज AK VS AK में नजर आई थीं.