/mayapuri/media/post_banners/904bf0268220e60148c14ed439357f3bda4f0811173e0ad3e0114c46c47ba93f.jpg)
हाल ही में मलयालम फिल्म दृश्यम 2 ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की गई थी। अब इस फिल्म का तेलुगु रीमेक 'drushyam 2' बनने को तैयार है। इस फिल्म में साउथ एक्टर वेंकटेश नज़र आएंगे। फिल्म को हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में लांच किया गया।
फिल्म की जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा 'VENKATESH IN # DRUSHYAM2 ... MAHURAT HELD ... # Drushyam2 - #Telugu रीमेक ऑफ # मलयालम फिल्म # Drishyam2 - को आज हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में लॉन्च किया गया ... डायरेक्टर #JeethuJoseph - जिन्होंने #Malayalam की फिल्में #Drishyam और # Drishyam2 - #Telugu वर्शन में डायरेक्ट किया था।'
फिल्म को जीतू जोसेफ डायरेक्ट कर रहे हैं। जीतू ने ही फिल्म दृश्यम और दृश्यम 2 को मलयालम में डायरेक्ट किया था। आपको बता दें की दृश्यम 2 को काफी पसंद किया गया। फिल्म के हिंदी रीमेक की भी शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। हिंदी रीमेक में अजय देवगन और तब्बू एक बार फिर साथ नज़र आएंगे।