/mayapuri/media/post_banners/ff6549f68cf730af98ba62553877df89e4ae17e563871db19ffe46290d35ef49.jpg)
फिल्म तूफ़ान का टीज़र रिलीज़ हो चूका है। इस फिल्म में अभिनेता फरहान अख्तर नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर 21 मई 2021 को रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में फरहान का किरदार एक बॉक्सर का है।
/mayapuri/media/post_attachments/238e0c8787f7beeb3ecec288e0f1cb974b6b9d8786b593499c51facbfb31aa43.jpg)
टीज़र में दिखाया गया की अज़ीज़ अली (फरहान) एक बॉक्सर बनना चाहता है लेकिन वो एक गुंडा भी है। उसकी हरकतों की वजह से उनके कोच उन्हें बॉक्सिंग सिखाने से मना करते है।
/mayapuri/media/post_attachments/b908251702625b1fed4cb434fc7f09288531ff9c785d8bc3b095c11ebe84d091.jpg)
फिर उसकी गर्लफ्रेंड उसको दो ऑप्शन चूज करने को कहती है। या तो गुंडा बने या फिर बॉक्सर। इसके बाद शुरू होती है बॉक्सीन की ट्रेनिंग। फरहान को फाइट करते दिखाया गया। फिल्म में कई फाइटिंग सीन है लेकिन ज़्यादा इम्पैक्टफुल नहीं लग रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/8b143f3593a448687f4ed50b934c041c4f41ffc6deaa25d6b65762f80e2199f0.jpg)
फरहान के अलावा फिल्म में परेश रावल नज़र आने वाले हैं जो फरहान के कोच का किरदार निभायेंगे। फरहान की को एक्टर का किरदार म्रुनल ठाकुर निभायेंगी। फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म रितेश सिदवानी द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/b74b4273572d239a188210dc4461fa01247986d7902d097b99471db78bfe94df.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)