Advertisment

The Kerala Story box office collection : बढ़ती हुई लोकप्रियता के साथ ली ₹50 करोड़ क्लब में एन्ट्री

author-image
By Sarita Sharma
the_kerala_story_box_office_collection_entry_in_rs50_crore_club_with_rising_popularity
New Update

'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) फिल्म विरोध और प्रतिबंधो का भी सामना करने के बाद भी रिलीज़ के पांचवें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफ़िस पर ₹50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. फिल्म ने मंगलवार को जहां 11.14 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं अब फिल्म की कुल कमाई अब 56.86 करोड़ रुपये है.

फिल्म का ट्रेलर के आउट होने के बाद ही फिल्म विवादों में घिर गई फिल्म की रिलीज के बाद तमिलनाडु में थिएटर और मल्टीप्लेक्स ओनर्स एसोसिएशन ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए "एहतियाती उपाय" के रूप में राज्य में स्क्रीनिंग को रोक दिया. साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने "घृणा और हिंसा की किसी भी घटना" से बचने के लिए फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया.

जिसके बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने फिल्म का समर्थन किया है. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने केरल स्टोरी पर रोक लगाने पर पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को लेकर ट्विटर पर लिखा, "आप फिल्म से सहमत हैं या नहीं, यह प्रचार, प्रति-प्रचार, आक्रामक या नहीं, इसे प्रतिबंधित करना गलत है”

इसी के साथ शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने ट्वीट कर कहा कि ‘’सिर्फ सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के पास यह तय करने का अधिकार है कि कोई फिल्म रिलीज होनी चाहिए या नहीं “जो लोग फिल्म पर रोक लगाने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने कि आमिर खान की लाल सिंह चड्डा (LaalSingh Chaddha) पर रोक लगाना चाहते थे. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने एक बार फिल्म पारित कर दिए जाने के बाद किसी को भी अतिरिक्त संवैधानिक प्राधिकरण बनने का अधिकार नहीं है,   

केरल हाई कोर्ट ने राज्य में प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया है और सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते हाइ कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील पर सुनवाई करने के लिए तैयार है. फिल्म को बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया था. इससे मध्य प्रदेश सरकार ने सबसे पहले फिल्म को टैक्स फ्री किया था.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh ) ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा,  द केरल स्टोरी  का ब्लॉकबस्टर रन जारी है... हाफ सेंचुरी ₹ 50 करोड़ हिट हुई है... दिन 5 मंगलवार, दिन 4 सोमवार और दिन 1 शुक्रवार की तुलना में अधिक है , सुपर ट्रेंडिंग... शुक्र 8.03 करोड़, शनि 11.22 करोड़, रविवार 16.40 करोड़, सोम 10.07 करोड़, मंगल 11.14 करोड़. कुल: ₹ 56.86 करोड़.

डायरेक्टर सुदीप्तो सेन   फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में यह दिखाया गया है कि कैसे केरल मे लड़कियों को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने जबरदस्ती धर्म बदलने के बाद भर्ती किया गया था. 5 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने राजनीतिक ध्रुवीकरण किया शुरु कर दिया. फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma), योगिता बिहानी(Yogita Bihani), सोनिया बलानी (Sonia Balani) और सिद्धि इडनानी (Siddhi Idnani)लीड रोल में हैं.   

#bollywood movies collection #The Kerala Story
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe