Advertisment

फिल्म राधे की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन होगी रिलीज

author-image
By Pragati Raj
New Update
फिल्म राधे की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन होगी रिलीज

अभिनेता सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म राधे की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है। फिल्म ईद के दिन यानी की 13 मई को रिलीज की जाएगी। साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया।

Advertisment

सलमान खान ने पीछले साल अपने जन्मदिन के दिन ये जानकारी दी थी कि फिल्म राछे ईद पर रिलीज होगी लेकिन उस समय कोई कन्फर्मेशन नहीं थी की फिल्म उसी दिन रिलीज़ होगी।

तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की जानकरी देते हुए लिखा 'SALMAN KHAN CONFIRMS #RADHE RELEASE DATE ... #Radhe - अभिनीत #SalmanKhan - <गुरुवार> 13 मई 2021 को रिलीज होगी # ईद ... 4 दिन का विस्तारित ओपनिंग वीकेंड होगा: नया POSTER ...'

इस फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है। कुछ समय पहले सलमना खान ने पोस्ट के जरिये लोगों से अपील की थी कि वो सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कर फिल्म देखने थिएटर में जाए। अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे। इसके अलावा सलमान खान अपनी फिल्म अंतीम की शूटिंग में बिजी चल रहे है।

Advertisment
Latest Stories