/mayapuri/media/post_banners/ebd090a4a0ff138217d4932d6837fef8c7fdfe10850ad6deb3829b5594749ff0.jpg)
तामिल फिल्म Seetimaar का रिलीज डेट सामने आ चुका है। इस फिल्म को 2 अप्रैल 2021 को रिलीज किया जाएगा। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सीटीमार में अभिनेता गोपीचंद और अभिनेत्री तमन्ना नजर आने वाले हैं।
फिल्म को संपथ नंदी ने डायरेक्ट किया है और श्रीनिवासा छित्तूरी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी देते हुए अभिनेता गोपीचंद ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- Seetimaar 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
इसके साथ ही साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का भी रिलीज डेट सामने आ चुका है। फिल्म को 13 अगस्त 2021 को रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ अभिनेत्री रश्मिका मांडणा नजर आने वाली हैं। फिल्म पुष्पा को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को Mythri Movie Makers और Muttamsetty Medi द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।