Advertisment

फिल्म हैलो चार्ली का अजीबो गरीब टीज़र हुआ रिलीज

author-image
By Pragati Raj
New Update
फिल्म हैलो चार्ली का अजीबो गरीब टीज़र हुआ रिलीज

अदर जैन, जैकी श्रॉफ स्टारर एडवेंचर कॉमेडी फिल्म 'हैलो चार्ली' 9 अप्रैल को ओटीटी प्रीमियर की जायेगी। पंकज सारस्वत द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में श्लोका पंडित, राजपाल यादव और एलनाज़ नोरोजी भी नज़र आएंगे।

Advertisment

इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का टीजर मेकर्स ने जारी किया था।

टीज़र में, हम एक आदमी को गोरिल्ला के साथ एक यात्रा पर जाते हुए देखते हैं जिसमें पहले वो आदमी पुलकित सम्राट की फिल्म का एक गाने का म्यूजिक प्ले किए हुआ था। इसके बाद वो गोरिल्ला फिल्म जिंदगी न मिलेगी दुबारा का गाना प्ले कर देता है।

इंस्टाग्राम पर टीज़र को शेयर करते हुए, Aadar ने लिखा, 'Say Hello To Charlie। चार्ली और उनके नए दोस्त इस एप-रिल में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। #HelloCharlieOnPrime 9 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।'

Advertisment
Latest Stories