/mayapuri/media/post_banners/2738f8c3a23331f6a381c90b8dd2bfc688410f2651465772b6fb2a092f77a8a9.jpg)
कोरोना वायरस के बढ़ते केसेस की वजह से कई फिल्मों के रिलीज़ डेट को पोस्टपोंड कर दिया गया है। हाल ही में खबर आई थी कि अप्रैल(April) के महीने में रिलीज होने वाली दो फिल्मों को पोस्टपोंड कर दिया गया।
पहले मेकर्स ने फिल्म बंटी और बबली 2 जो 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी उसे रोक दिया है। इसके बाद फिल्म चेहरे की भी रिलीज डेट पोस्टपोंड कर दी गई। लेकिन इस बार अप्रैल(April) में कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली है। आईये आपको बतातें है कि अप्रैल के महीने में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/59e8363455c37334ca24020fd62019b89376bd184a2fdb5fcd7e52cec143bb3a.jpg)
पहले हफ्ते में यानी की 2 अप्रैल को दो फिल्में रिलीज होने वाली है- 'कोई जाने न' और 'फ्लाइट'। दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज की जाएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/597063faf04c9a3b0dec3f5f26b896884aa863a2d31165fe2a6871e20ef9cd82.jpg)
वहीं 8 अप्रैल को अभिषेक बच्चन की मचअवेटेज फिल्म 'द बिग बुल' रिलीज की जाएगी लेकिन ये फिल्म थिएटर में नहीं बल्कि OTT प्लेटफार्म हॉट स्टार पर रिलीज़ होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/22fa609c8835b245a6d6e809ec93fe7928ab31056996c75d8eec1bf6474f8642.jpg)
इसके बाद 16 अप्रैल को एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन फ़िल्में रिलीज़ होंगी- '99 सांग्स', 'बबलू बेचलर' और 'आ भी जा ओ पिया।'
/mayapuri/media/post_attachments/3b9f3260e086ef264d3a75206635c185f42ff08dab5b0cd9a34bf241eac84df7.jpg)
अप्रैल के आखरी दो हफ्ते में दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है। पहली 23 अप्रैल को कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी'।
/mayapuri/media/post_attachments/062b4fb8a9eff409a61285403b34d7a52b32015e9c7a3f60f8133e657c4328eb.jpg)
वहीं 30 अप्रैल को अक्षय कुमार की फिल्म 'सुर्यवंशी' रिलीज़ की जाएगी।
फिलहाल अभी कोई नए अपडेट्स नहीं आए है कि इन फिल्मों को भी पोस्टपोंड किया जाएगा या फिर नहीं। इन दिनों महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)