Tiger Nageswara Rao box office collection Day 1: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रवि तेजा (Ravi Teja) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' (Tiger Nageswara Rao) 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म टाइगर नागेश्वर राव नाम के कुख्यात चोर की असल जिंदगी पर आधारित है. वहीं रवि तेजा की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की हैं.
टाइगर नागेश्वर राव ने किया इतना कलेक्शन (Tiger Nageswara Rao box office collection)
आपको बता दें कि रवि तेजा-स्टारर टाइगर नागेश्वर राव वामसी निर्देशित यह एक तेलुगु अवधि की एक्शन थ्रिलर है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह फिल्म तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है. तेलुगु में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 53.18% रही और दशहरा सप्ताहांत में इसके बेहतर होने की उम्मीद है.
कई भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म टाइगर नागेश्वर राव
वहीं रवि तेजा ने फिल्म में टाइगर नागेश्वर राव की भूमिका निभाई है. सारा के किरदार में एक्ट्रेस नुपुर सेनन नजर आई. आईबी अधिकारी राघवेंद्र राजपूत के रूप में अनुपम खेर, हेमलता लवनम के रूप में रेनू देसाई, जिशु सेनगुप्ता, डीएसपी विश्वनाथ शास्त्री के रूप में मुरली शर्मा और गायत्री भारद्वाज सहित अन्य लोग फिल्म के कलाकारों का हिस्सा हैं. यह फिल्म हिंदी, मलयालम, तेलूगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई हैं.
फिल्म टाइगर नागेश्वर राव को लेकर नूपुर सेनन ने कही ये बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाइगर नागेश्वर राव से बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर की फीचर फिल्म की शुरुआत है. यह फिल्म विकास बहल द्वारा निर्देशित कृति स्टारर गणपत के साथ टकराई है. वहीं नूपुर ने पहले अपनी पहली फिल्म के बारे में बात की थी और एक बयान में कहा था, “रवि तेजा सर के साथ इस एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म के साथ मुख्य भूमिका निभाना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है. इसके अतिरिक्त, सांकेतिक भाषा में फिल्म की रिलीज मुझे निर्माताओं के साथ जुड़कर बहुत गर्व महसूस करा रही है. जर्नी अविश्वसनीय रही है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारी फिल्म का उतना ही आनंद लेंगे जितना हमने इसका हिस्सा बनकर लिया है''.