Tiger Shroff ने फिल्म हीरोपंती 2 के फर्स्ट शेड्यूल की कम्पलीट की शूटिंग

author-image
By Pragati Raj
Tiger Shroff ने फिल्म हीरोपंती 2 के फर्स्ट शेड्यूल की कम्पलीट की शूटिंग
New Update

टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff ) की अपमकिंग फिल्म हीरोपंती 2 के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है। इस फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं। शूटिंग के दौरान की टाइगर की तस्वीर सामने आई है जिसमें वो ब्लैक अलर के सूट और रेड टाई में डेशिंग लग रहे हैं। साथ ही उनके बॉडीगार्ड और बाकी कई सारे लोग नजर आ रहे हैं। फिल्म में म्यूजिक AR Rahman के होंगे।

साल 2014 में फिल्म हीरोपंती रिलीज हुई थी जिस फिल्म से टाइगर(Tiger Shroff)  ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो कृति सेनन के साथ नजर आए थे।इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्में की। टाइगर को उनकी बॉडी और डांस की वजह से काफी पसंद किया जाता है।

फिल्म अहमद खान द्वारा डायरेक्ट की जा रही है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है। टाइगर के 31वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म हीरोपंती 2 का पोस्टर रिलीज किया था और साथ ही कैप्शन भी लिखा था- “मेरा पहला प्यार वापस आ गया है। एक्शन, थ्रील ऐसा होगा जो पहले नहीं देखा। चलिए इसे मनाते है 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में।“

#Tiger Shroff #upcoming film #Heropanti 2
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe