लिपिका वर्मा
निर्देशक विक्रम भट्ट की अगली फिल्म अपने बॉस महेश भट्ट के साथ एक आरसे बाद आ रही है। महेश भट्ट और विक्रम भट्ट की जोड़ी ने इस बार दोनों ने मिलकर एक रोमांटिक लव स्टोरी तैयार की है जिसका टाइटल ‘जुदा होके भी‘ है। यह एक अलग तरह से बनाई गयी है। इस नई टेक्नोलॉजी को वर्चुअल प्रोडक्शन जिसका एक अंश एल इ डी है। इसे हम डायरेक्ट इंजन मेटावर्स से शूट करते हैं - ‘जुदा होके भी‘ एक रोमांटिक हाॅरर जॉनर की फिल्म है। के सेरा सेरा विक्रम भट्ट प्रोडक्शन की फिल्म है जिसे महेश भट्ट ने बैंकरोलड किया है। 15 जुलाई को सिनेमा हॉल में रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्म ‘जुदा होके भी‘ टायटल बेहद बेहतरीन लग रहा है कुछ बताएं?
दरअसल भट्ट साहब और हमारी लव स्टोरी का टायटल है। हम दोनों पहले साथ में ही काम कर रहे थे फिर साहब विशेष फिल्म्स से जुड़ गए। आज फिर से हमारी जोड़ी बन रही है सो हम बहुत खुश भी है। राज फिल्म के बाद उन्होंने कोई कहानी नहीं लिखी है। यह उन्होंने बहुत आरसे बाद लिखी है सो यह मेरे लिए बेहद स्पेशल भी है। अब हमारा मधुर मिलन।
आपके और भट्ट साहब के मधुर मिलन ने इतना समय कैसे ले लिया ?
भट्ट साहब ने मुझे कहा था अपनी कम्पनी बनाने हेतु, क्योंकि मैं उनकी बात कभी टाल नहीं सकता इसीलिए मैंने अपनी कंपनी बना ली थी। ‘सड़क’ फिल्म के बाद से जुड़ने की बात की और वह हमारी सामान्य इ फाउंटेन हेड है।
क्या यह फिल्म 3 डी या 2 डी में बना रहे हैं अब क्या नया होगा इस फिल्म के साथ?
इंडिया की पहली फिल्म हॉग जिसे वर्चुअली शूट किया गया है यानी इस फिल्म को पूरी तरह से कंप्यूटर पर शूट किया है। इसे वर्चुअल प्रोडक्शन कहा जाता है, जिसका एक पार्ट एल इ डी भी होता है। इसे डायरेक्ट शूट इंजन मेटावर्स फिल्म से शूट किया है।
यह आइडिया आपके जेहन में कैसे आया ?
हम लॉक डाउन की स्थिति से गुजर रहे थे। उस समय हमने एक सीरियल वर्चुअली शूट किया हुआ देखा। उसी समय हमने इस टेक्नोलॉजी को फॉलो करने का मन बना लिया था। मुझे थोड़ा बहुत ज्ञान था किन्तु मैंने 2 वर्ष इसका कोर्स भी किया है। यह बेहद अद्भुत टेक्नोलॉजी है हमारे पास टेक्नोलॉजी से जुड़े युवा है। इसे रियल इंजन टेक्नोलॉजी कहते हैं।
यह फिल्म थिएट्रीकल है तो किसी तरह का प्रेशर भी होगा?
देखिये हमारी छोटी बजट की फिल्म है. सो मैं कह रहा हूं कि फिल्म फस्र्ट डे फस्र्ट शो में कमाल प्रदर्शन करेगी। एक बूस्ट अप मिलेगा। हमें सिंगल थिएटर्स के निर्देशक कहा जाता था अब तो सिंगल थिएटर्स का जमाना है सो अब सभी फिल्में सिंगल थिएटर्स में अच्छी चल रही है। सो देखते है हमारी फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।