/mayapuri/media/post_banners/4a1f03e2baa41729e6f062fec22ac125ab9ec54fbed027dd021e433a3b42f6f0.jpg)
एक्टर मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'साइलेंस..कैन यू हियर इट?' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर स्ट्रीम की जाएगी। एक बार फिर से मनोज बाजपेयी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतते नजर आए। फिल्म में मनोज का किरदार एक पुलिस ऑफिसर का है।
ट्रेलर में दिखाया गया कि एक लड़की का मर्डर हो जाता है जिसकी इन्वेस्टीगेशन अभिनाश वर्मा(मनोज बाजपेयी) कर रहे होते हैं। यह एक हाई प्रोफाइल केस होता है जिसकी वजह से मीडिया भी इन्वॉल्व हो जाती है और अभिनाश पर प्रेशर बनता है। इन्वेस्टीगेशन के दौरान कई खुलासे होते हैं जिसे ट्रेलर में टुकड़ों में दिखाया गया।
/mayapuri/media/post_attachments/a790f13068d4695b2ae456b2d46cad49ec9ba19d4ce3445d4f940296002b83cd.jpg)
यह फिल्म 26 मार्च को रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में मनोज के अलावा कई कलाकार मुख्य किरदार में नज़र आएंगे जैसे प्राची देसाई और अर्जुन माथुर। फिल्म के डायरेक्टर अबान भरुचा देवहंस हैं। फिल्म का पहला सीन लोगों को काफी पसंद आया जिसमें अभिनाश वर्मा को कहते सुना गया कि 'इन्साफ सिर्फ गुनहगार को सजा दिलाना नहीं होता है। बेगुन्हा को सजा से बचाना भी इंसाफ का पहलू है।'
/mayapuri/media/post_attachments/070c26ce1d56e6069ff1f3bd09223e4684875f21a4d8fe07b5e8d4519881526a.jpg)
आपको बता दें कि हाल ही में मनोज बाजपेयी के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। इस फिल्म के अलावा मनोज की वेब सीरीज द फेमली मेन 2 जल्द ही रिलीज हो सकती है। फिलहाल फिल्म के रिलीज डेट की कोई अपडेट सामने नहीं आई है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)