/mayapuri/media/post_banners/1bf7e774fc1690dbf33b2b5125032d10ea2dcc757c1adc206088060f4709b746.jpg)
Sam Bahadur Box Office Collection Day 11: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) जो 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला हैं. वहीं फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी माशक्कत करनी पड़ रही हैं. चलिए जानते हैं सैम बहादुर ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस (Sam Bahadur Box Office Collection Day 11) पर कितना कलेक्शन किया हैं.
सैम बहादुर ने किया इतना कलेक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/e4f84ae440f814c073b57e7b87441d74cb4f88f00a52276efc1281ab72512cab.jpg)
आपको बता दें कि Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म सैम बहादुर ने दुनिया भर में ₹75.75 का कलेक्शन किया है, जबकि कुल भारतीय कलेक्शन 58.55 करोड़ है. सैम बहादुर के 11वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो, शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई, ₹भारत में 2 करोड़ का नेट कलेक्शन हुआ, जिससे भारतीय कलेक्शन 58.55 करोड़ का हुआ हैं.
55 करोड़ के बजट में बनी थी सैम बहादुर
/mayapuri/media/post_attachments/bd92d39a8f1d96887c225dd12ea9a06c8cc9b8836f3998b7e2e99f09cae14715.jpg)
विक्की कौशल ने फिल्म में सैम बहादुर की भूमिका निभाई हैं. यह फिल्म भारतीय सेना के एक बहादुर दिग्गज सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे और उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में जीत का नेतृत्व किया, जिसके कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ.फिल्म के बजट की बात करें तो मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 55 करोड़ के बजट में बनी थी.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)