/mayapuri/media/post_banners/9b1eed63f2bdc660b55829838e5e14e324a43d3df62c902beb0f70b8a7caa417.jpg)
यश की फिल्म ‘KGF 2’ ने टिकट खिड़की पर लंबा सफर तय किया है. ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये 2018 में रिलीज हुई KGF की सीक्वेल है, जो अपनी रिलीज के समय बेहद पॉपुलर हुई थी. कन्नड़ में बनी KGF के हिंदी डब वर्जन ने भी अच्छी-खासी लोकप्रियता बटोरी थी.
किरदारों में हैं. ये फिल्म प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी है. रिलीज के ढाई महीने के बाद फिल्म की कमाई की रफ्तार अभी थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन फिर भी फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है.
‘KGF 2' ने अभी तक 1238 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. ऐसे में अब देखना है कि क्या यह फिल्म 1250 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी. KGF फिल्म की जो फ्रेंचाइजी है, वो थंगम नाम के रियल लाइफ क्रिमिनल के ऊपर आधारित बताई जाती है. थंगम कर्नाटक का एक कुख्यात अपराधी था. 1997 में एक पुलिस एनकाउंटर के दौरान उसे गोली मार दी गई थी. पढ़ने को ये भी मिलता है कि कर्नाटक में वीरप्पन के बाद थंगम ही ऐसा क्रिमिनल था जिससे लोग सबसे ज्यादा डरते थे.
बात करें KGF के लीड एक्टर यश की, तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Googly 2’ है ये फिल्म 2013 में आई फिल्म ‘Googly’ का सीक्वेल है. इस फिल्म के डायरेक्टर पवन वाडेयार हैं और फिल्म में यश के साथ कृति खरबंदा नजर आएंगी.
‘KGF 2’ अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है. वहां भी आप इस फिल्म को देख सकते हैं.