/mayapuri/media/post_banners/0004ffe210313bc400c807ff2b2084491e8c838642dbe51f0b8b75d38e5f105c.jpg)
फिल्म '2018' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं. फिल्म '2018' ने कमाई के मामले में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 2018 को बनाने में मेकर्स के महज 15-20 करोड़ रुपये खर्च हुए है.
साल 2022 में साउथ के जाने-माने स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. इसके बाद अब एक साउथ की कम बजट वाली फिल्म मेकर्स का पैसा डबल कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म '2018' ने तीन सप्ताह में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने इसी के एक रिकॉर्ड भी बना दिया है, जिसे तोड़ पाना शायद काफी मुश्किल हो. टोविनो थॉमस की लीड रोल वाली फिल्म 2018 मलयालम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म '2018' ने मोहनलाल की फिल्म पुलिमुरुगन को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की कमाई के ये आंकड़े देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है. फिल्म की कमाई के आंकडों ने मेकर्स को खुश कर दिया.
प्रभावशाली रूप से, सर्वाइवर थ्रिलर फिल्म ने पहले रिलीज होने के केवल 10 दिनों के भीतर दुनिया भर में ₹100 करोड़ से अधिक की भारी कमाई की थी. 19 मई को स्क्रीनिंग के तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने पर '2018' ने केरल में लगभग ₹50 करोड़ की कमाई की.
टोविनो थॉमस, कुंचाको बोबन, आसिफ अली, अपर्णा बालमुरली और विनीत श्रीनिवासन की फिल्म 2018 बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई है. लोगों को इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है. फिल्म साल 2018 में केरल में आई बाढ़ पर अधारित है. इस फिल्म में बाढ़ से जुड़ी कई ऐसी वास्तविक घटनाओं के बारे में दिखाया गया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
'2018' का निर्माण वेणु कुन्नप्पिली, सी. के. पद्म कुमार और एंटो जोसेफ ने संयुक्त रूप से किया है और काव्या फिल्म कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है, जबकि हिंदी वर्जन 26 मई 2023 को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के माध्यम से जारी किया गया था.