YRF की Pathaan ने कामयाबी का परचम लहराते हुए सिर्फ 3 दिनों में दुनिया भर में 313 करोड़ का आंकड़ा पार किया!

author-image
By Mayapuri Desk
YRF की Pathaan ने कामयाबी का परचम लहराते हुए सिर्फ 3 दिनों में दुनिया भर में 313 करोड़ का आंकड़ा पार किया!
New Update

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यश राज फ़िल्म्स की 'पठान' ने रिलीज़ के तीसरे दिन ही हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड का रिकॉर्ड बनाया है! इस फ़िल्म ने रिलीज़ के बाद सिर्फ 3 दिनों में दुनिया भर में 313 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करके एक मिसाल कायम की है! इस कारनामे के साथ-साथ पठान ने दो नए रिकॉर्ड भी बनाए – यह दुनिया भर में सबसे तेजी से 300 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली हिंदी फ़िल्म बन गई है, साथ ही यह अपने शुरुआती वीकेंड में 300 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली पहली हिंदी फ़िल्म बन चुकी है!

फ़िल्म की रिलीज़ का तीसरा दिन एक सामान्य वर्किंग-डे था, और इस दिन हिंदी फॉर्मेट में पठान का नेट कलेक्शन 38 करोड़ रुपये था जबकि डब किए गए फॉर्मेट में फ़िल्म ने कुल 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की.तीसरे दिन भारत में इसका नेट कलेक्शन 39.25 करोड़ रुपये (कुल मिलाकर 47 करोड़ रुपये) था. इस दौरान फ़िल्म का ओवरसीज कलेक्शन कुल मिलाकर 43 करोड़ रुपये ($5.3M) रहा, जो बेहद शानदार था. तीसरे दिन दुनिया भर में सभी बॉक्स ऑफिस पर पठान का कलेक्शन कुल मिलाकर 90 करोड़ रुपये था.

3 दिनों के बाद भारत का कुल GBOC 201 करोड़ रुपये है और कुल ओवरसीज कलेक्शन 112 करोड़ रुपये ($13.66M) है.

यश राज फ़िल्म्स के सीईओ, अक्षय विधानी कहते हैं, "रिलीज के पहले 3 दिनों, यानी ओपनिंग वीकेंड में पठान का कलेक्शन वाकई बेमिसाल रहा है और इस फ़िल्म ने भारत और विदेशों में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है. पठान को दुनिया भर के भारतीयों ने काफी पसंद किया है, और इस फ़िल्म की अब तक की कामयाबी का सफर बेहद शानदार और ऐतिहासिक रहा है.”

पठान थिएटर में देखने लायक बेहद मनोरंजक फ़िल्म है और देश भर के दर्शक इस फ़िल्म का भरपूर आनंद ले रहे हैं. फ़िल्म 'पठान' आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने मुख्य किरदार निभाए हैं.

#YRF's Pathaan #Pathaan 313 crore
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe