/mayapuri/media/post_banners/26f45c0869a4649e7b8a0bf55811b3fa7d3b6f3f4a306394ba81f47616894f09.jpg)
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर चर्चा में हैं. 'जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं विक्की कौशल और सारा अली खान की साथ में पहली फिल्म, जरा हटके जरा बचके, अपने शुरुआती सप्ताहांत में लगभग ₹ 22.5 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही.
'जरा हटके जरा बचके' ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन
#ZaraHatkeZaraBachke swims to the winning post, goes from strength to strength in Weekend 1… National chains excellent, mass pockets join the party on Day 3… All eyes on the make-or-break Mon… Fri 5.49 cr, Sat 7.20 cr, Sun 9.90 cr. Total: ₹ 22.59 cr. #India biz. #Boxoffice… pic.twitter.com/CnPRKtJlMA
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 5, 2023
आपको बता दें कि फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने तीसरे दिन काफी अच्छा कलेक्शन किया है. रविवार, 4 जून 2023 को 'जरा हटके जरा बचके' के कलेक्शन में तेजी आई है.वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर किया हैं. उन्होंने ट्वीट करते लिखा कि, "#ZaraHatkeZaraBachke जीत के शिखर पर पहुंची, 1 वीकेंड में ताकत से ताकत तक जाती है… नेशनल चेन बेहतरीन, तीसरे दिन पार्टी में बड़े पैमाने पर शामिल होते हैं… मेक-ऑर-ब्रेक सोम पर सभी की निगाहें… शुक्र 5.49 करोड़, शनि 7.20 करोड़, रवि 9.90 करोड़. कुल: ₹ 22.59 करोड़. #भारत बिज़. #बॉक्स ऑफ़िस".
फिल्म में नजर आएं ये सितारें
ज़रा हटके ज़रा बचके एक विवाहित जोड़े के बारे में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. यह विक्की कौशल और सारा अली खान द्वारा अभिनीत कपिल और सौम्या जोकि तलाक के लिए आगे बढ़ रहे हैं. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में शारिब हाशमी और राकेश बेदी भी हैं.