बॉलीवुड में नवोदित कलाकार नहीं बनना चाहती : कार्तिका नायर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बॉलीवुड में नवोदित कलाकार नहीं बनना चाहती : कार्तिका नायर

अभिनेत्री कार्तिका नायर दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है और अब वे स्टार प्लस के भव्य शो ‘आरंभ‘ के साथ भारतीय टेलीविजन पर पदार्पण कर रही हैं। इस शो में वे महारानी देवसेना की भूमिका निभा रही हैं। इस शो को लिखा है ‘बाहुबली‘ सीरीज के लेखक के वी विजयेन्द्र प्रसाद ने और निर्देशन किया है गोल्डी बहल ने।

कार्तिका नायर कलाकारों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि वे बॉलीवुड में अपना भाग्य आजमाना नहीं चाहती, क्योंकि वे नहीं चाहती कि उनके साथ एक नवोदित कलाकार की तरह व्यवहार किया जाये। वे पहले से ही दक्षिण फिल्म उद्योग में अपनी खास जगह बना चुकी हैं।

कार्तिका नायर ने कहा, ‘‘मैं फिर से शून्य से शुरूआत नहीं करना चाहती। यही कारण है कि मैंने बॉलीवुड में फिल्में नहीं की। मुझे दक्षिण में बहुत सम्मान मिला है और मुझे लगता है कि मैं बॉलीवुड में अकेलापन महसूस करूंगी। यहां रहने के पीछे मेरा कारण सवाईवल नहीं है। मैं यहां मेरे जुनून और कलात्मकता के लिए हूं।‘‘

कार्तिका ने कहा कि बड़े बजट के प्रोजेक्ट में प्रसाद का होना सबसे बड़ा लाभ है, वहीं निर्देशक-निर्माता गोल्डी बहल ने मुझे टीवी शो करने के लिए राजी किया। ‘‘हां, प्रसाद सर से मेरा साउथ कनेक्शन है। इसलिए मुझमें थोड़ा भरोसा जगा कि मुझे यहां कोई तो जानता है। मैं गोल्डी सर के काम को जानती थी। वे भव्य स्तर पर प्रोजेक्ट शूट करने के लिए मशहूर हैं। यदि आप भव्यता का संयोजन अच्छी पटकथा से करेंगे तो आप कभी गलत नहीं हो सकते।‘‘

हमारे लिए पुरूष प्रधान समाज में इस तरह का दमदार किरदार देखना बहुत रोचक होगा।

कार्तिका नायर को देवसेना के रूप में ‘आरंभ‘ में देखें, 24 जून से प्रत्येक शनिवार-रविवार, रात 9 बजे केवल स्टार प्लस पर

Latest Stories