Advertisment

बर्थडे स्पेशल: इंडियन एयरफोर्स की ट्रेनिंग छोड़ इस तरह रंजीत ने की फिल्मों में एंट्री

बर्थडे स्पेशल: इंडियन एयरफोर्स की ट्रेनिंग छोड़ इस तरह रंजीत ने की फिल्मों में एंट्री
New Update

हिंदी फिल्मों में ज्यादातर नेगेटिव किरदार निभाने वाले बॉलीवुड के मशहूर विलेन में से एक रंजीत आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। रंजीत का जन्म आज ही के दिन 12 नवंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों के लिए रंजीत ने इंडियन एयरफोर्स की ट्रेनिंग छोड़ दी थी। रंजीत को अपनी पहली फिल्म का ऑपर एक पार्टी में मिला था। हमारे साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान रंजीत ने खुद बताया था कि फिल्मों में हिरोइन विलेन के तौर पर सिर्फ उन्हें ही लेना चाहती थीं और इसके लिए वो मेकर्स से डिमांड करती थीं।

publive-image

कुछ समय पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे रंजीत ने बताया था कि उन्होंने फिल्मों में उन्होंने जिस तरह का किरदार निभाया है, पर्सनल लाइफ में वो इसके बिलकुल अपोजिट हैं। रंजीत ने खुलासा किया था उनका असली नाम गोपाल है। रंजीत ने कहा था, 'मैंने करीब 400 फिल्में की और लगभग सभी में विलेन की भूमिका निभाई। फिल्मों में मैं बुरे व्यक्ति का रोल में नजर आया जो दुनियाभर के सारे ऐब करता, शराब और सिगरेट पीता है लेकिन असल लाइफ में मैं शराब और सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाता हूं। मैं वेजिटेरियन हूं।'

publive-image

उन्होंने ये भी बताया कि वो सुनील दत्त के बेहद करीब थे। उन्होंने कहा, 'दत्त साहब ने उन्होंने मेरे जीवन में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने ही मेरा नाम बदलकर रंजीत रखा था जबकि मेरा असली नाम गोपाल है। सुनील को लगता था कि मेरा नाम बड़ा कॉमन सा है इसलिए उन्होंने इसे बदल दिया।'

publive-image

रंजीत ने खुलासा करते हुए बताया था कि ज्यादातर हीरोइन फिल्म में विलेन के लिए उनका नाम प्रस्तावित करती थीं। उन्होंने कहा, 'एक्ट्रेस जानती थीं कि मैं कैसी एक्टिंग करता हूं। उन्हें पता था कि मैं सिर्फ विलेन का करेक्टर निभाता हूं लेकिन अंदर से अच्छा इंसान हूं। किसी और विलेन होने के वो कंफर्टेबल महसूस नहीं करती थीं, लेकिन जब मैं फिल्म में होता था तो वे खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करती थीं।'

#Birthday Special #Bollywood Villain #Veteran Actor #Actor Ranjeet #happy birthday ranjeet
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe