Advertisment

बप्पी दा के अनसुने किससे

author-image
By Mayapuri Desk
बप्पी दा के अनसुने किससे
New Update

पार्टी, फंक्शन हो या पब और बार्स, आज भी बप्पी दा के गानों की गूंज हर जगह सुनाई देती है। बप्पी दा के गाने आज भी पार्टी की रौनक बढ़ा देते हैं। बॉलीवुड के गोल्‍ड मैन कहे जाने वाले बप्‍पी लाहिड़ी जिन्‍हें सभी बप्‍पी दा के नाम से जानते हैं, उन्होंने हिंदी फिल्‍मों में पॉप संगीत की शुरुआत की थी। 

publive-image

पहली बार बंगाली फिल्म में गाया गाना

बप्पी दा का जन्म 27 नवंबर 1952 को कोलकाता में हुआ था। संगीत घराने से ताल्लुक रखने वाले बप्पी दा के पिता अपरेश लाहिड़ी भी प्रसिद्ध बंगाली गायक थे और उनकी माता बांसरी लाहिड़ी संगीतकार थीं। बप्पी लाहिड़ी ने चित्रानी के साथ 1977 में शादी की थी। बप्पी दा ने तीन साल की उम्र में तबला सीखना शुरू किया और तभी से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी। उन्होंने संगीत अपने माता-पिता से ही सीखा और उन्होंने पहली बार बंगाली फिल्म में गाना गाया था।

publive-image

पहली बार 1973 में 'नन्हा शिकारी' में दिया संगीत

बप्पी दा सोने के गहनों को अपने लिए लकी मानते हैं। बप्पी दा 70 के दशक में बॉलीवुड में आए और 80 के दशक तक छाए रहे। इसके बाद बप्‍पी दा का जलवा कुछ कम हो गया लेकिन उनके गाने आज भी डांस फ्लोर पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए बप्पी लाहिड़ी ने 19 साल की उम्र में कोलकाता छोड़ दिया था। उन्हें पहली बार साल 1973 में 'नन्हा शिकारी' में संगीत देने का मौका मिला था।

publive-image

माइकल जैक्सन थे बप्पी दा के फैन

बप्‍पी दा ने पहला गीत 1975 में फिल्म 'जख्मी' में मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के साथ गाया। किशोर कुमार ने बप्‍पी दा को बॉलीवुड में मदद की। बप्पी दा एक दिन में सबसे ज्यादा गीत रिकॉर्ड करने का कीर्तिमान भी बना चुके हैं। बप्पी दा इकलौते ऐसे संगीतकार हैं, जिन्हें ‘किग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन ने 1996 में मुंबई में हुए अपने पहले लाइव शो में बुलाया था। साल 2011 में रिलीज हुई 'डर्टी पिक्चर' में भी उनका गाना 'ऊ ला ला ऊ लाला..' सुपरहिट हुआ था।

publive-image

बप्पी दा के पास मिला इतना सोना

इसके अलावा उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, जो कि वह हार गए, लेकिन संगीतकार और गायक के तौर पर उनका क्रेज आज भी बरकरार है। चुनाव आयोग में दाखिल बप्पी लहड़ी के एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 1 किलो 700 ग्राम सोना है। इसकी कीमत 51 लाख हैं। इसके अलावा उनके घर में हिट गानों की याद में गोल्ड प्लेटेड डिस्क लगाई हुई हैं।

publive-image

500 से ज्यादा फिल्मों के लिए कंपोज किए गाने

बप्पी दा ने अपने 45 साल के फिल्मी करियर में लगभग 500 से अधिक फिल्मों के लिए गाने कंपोज किए। बप्पी दा के गाए गीत 'बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, जैसे गीत आज भी लोगों की जुबान पर बजते रहते हैं। बप्पी दा ने 'जस्टिस फॉर विडोज' नाम के स्वयं सेवी संगठन के जरिए सराहनीय कार्य किया। इसके लिए उन्हें 'हाउस ऑफ लॉर्ड्स' सम्मान से नवाजा गया।

publive-image

बेटी रीमा भी है सिंगर

बप्पी लाहड़ी के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी रीमा भी सिंगर हैं। वहीं, बप्पी दा के बेटे का नाम बप्पा लाहिड़ी है। बप्पी लाहड़ी ने बताया था कि पोते के नामकरण पर बप्पी ने सोने की थाली में खीर खिलाई और डायमंड का पेंडिल गिफ्ट किया था। यही नहीं, बप्पी ने बेटे के साथ मिलकर बेंटले कार दी थी जिसकी कीमत 3 से 4 करोड़ है।

पार्टी, फंक्शन हो या पब और बार्स, आज भी बप्पी दा के गानों की गूंज हर जगह सुनाई देती है। बप्पी दा के गाने आज भी पार्टी की रौनक बढ़ा देते हैं। बॉलीवुड के गोल्‍ड मैन कहे जाने वाले बप्‍पी लाहिड़ी जिन्‍हें सभी बप्‍पी दा के नाम से जानते हैं, उन्होंने हिंदी फिल्‍मों में पॉप संगीत की शुरुआत की थी। 

publive-image

पहली बार बंगाली फिल्म में गाया गाना

बप्पी दा का जन्म 27 नवंबर 1952 को कोलकाता में हुआ था। संगीत घराने से ताल्लुक रखने वाले बप्पी दा के पिता अपरेश लाहिड़ी भी प्रसिद्ध बंगाली गायक थे और उनकी माता बांसरी लाहिड़ी संगीतकार थीं। बप्पी लाहिड़ी ने चित्रानी के साथ 1977 में शादी की थी। बप्पी दा ने तीन साल की उम्र में तबला सीखना शुरू किया और तभी से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी। उन्होंने संगीत अपने माता-पिता से ही सीखा और उन्होंने पहली बार बंगाली फिल्म में गाना गाया था।

publive-image

पहली बार 1973 में 'नन्हा शिकारी' में दिया संगीत

बप्पी दा सोने के गहनों को अपने लिए लकी मानते हैं। बप्पी दा 70 के दशक में बॉलीवुड में आए और 80 के दशक तक छाए रहे। इसके बाद बप्‍पी दा का जलवा कुछ कम हो गया लेकिन उनके गाने आज भी डांस फ्लोर पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए बप्पी लाहिड़ी ने 19 साल की उम्र में कोलकाता छोड़ दिया था। उन्हें पहली बार साल 1973 में 'नन्हा शिकारी' में संगीत देने का मौका मिला था।

publive-image

माइकल जैक्सन थे बप्पी दा के फैन

बप्‍पी दा ने पहला गीत 1975 में फिल्म 'जख्मी' में मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के साथ गाया। किशोर कुमार ने बप्‍पी दा को बॉलीवुड में मदद की। बप्पी दा एक दिन में सबसे ज्यादा गीत रिकॉर्ड करने का कीर्तिमान भी बना चुके हैं। बप्पी दा इकलौते ऐसे संगीतकार हैं, जिन्हें ‘किग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन ने 1996 में मुंबई में हुए अपने पहले लाइव शो में बुलाया था। साल 2011 में रिलीज हुई 'डर्टी पिक्चर' में भी उनका गाना 'ऊ ला ला ऊ लाला..' सुपरहिट हुआ था।

publive-image

बप्पी दा के पास मिला इतना सोना

इसके अलावा उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, जो कि वह हार गए, लेकिन संगीतकार और गायक के तौर पर उनका क्रेज आज भी बरकरार है। चुनाव आयोग में दाखिल बप्पी लहड़ी के एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 1 किलो 700 ग्राम सोना है। इसकी कीमत 51 लाख हैं। इसके अलावा उनके घर में हिट गानों की याद में गोल्ड प्लेटेड डिस्क लगाई हुई हैं।

publive-image

500 से ज्यादा फिल्मों के लिए कंपोज किए गाने

बप्पी दा ने अपने 45 साल के फिल्मी करियर में लगभग 500 से अधिक फिल्मों के लिए गाने कंपोज किए। बप्पी दा के गाए गीत 'बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, जैसे गीत आज भी लोगों की जुबान पर बजते रहते हैं। बप्पी दा ने 'जस्टिस फॉर विडोज' नाम के स्वयं सेवी संगठन के जरिए सराहनीय कार्य किया। इसके लिए उन्हें 'हाउस ऑफ लॉर्ड्स' सम्मान से नवाजा गया।

publive-image

बेटी रीमा भी है सिंगर

बप्पी लाहड़ी के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी रीमा भी सिंगर हैं। वहीं, बप्पी दा के बेटे का नाम बप्पा लाहिड़ी है। बप्पी लाहड़ी ने बताया था कि पोते के नामकरण पर बप्पी ने सोने की थाली में खीर खिलाई और डायमंड का पेंडिल गिफ्ट किया था। यही नहीं, बप्पी ने बेटे के साथ मिलकर बेंटले कार दी थी जिसकी कीमत 3 से 4 करोड़ है।

#Bappi Lahiri #Birthday Special #Bollywood Singer #Kishore Kumar #Happy Birthday #Bappi Lahiri 69th Birthday #veteran Indian singer #Alokesh Lahiri
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe