/mayapuri/media/post_banners/fdaa341d93a21630649c48ad7e990f0cfaacff55a9d5377cb49e26cf21b1e86b.jpg)
1- शाहरुख खान
आज बॉलीवुड में किंग खान के नाम से पहचाने जाने वाले शाहरुख खान जब मुंबई आए तो उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं थे। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि कई दिनों तक वो ओबरॉय होटल के पास सड़क पर ही सोते थे।
Shah Rukh Khan2- अक्षय कुमार
अक्षय कुमार जब काम की तलाश कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने अपने कई फोटोग्राफर दोस्तों के साथ कई फोटोशूट में उन्हें असिस्ट भी किया और इसके लिए उन्हें पैसे तक नहीं मिले। अक्षय बैंकॉक और सिंगापुर से कपड़े और दूसरे सामान खरीद कर लाते थे और यहां बेचते थे। इसके अलावा वो दोस्तों के साथ मिलकर फ्लैट्स बेचने और खरीदने का काम भी करते थे, जिसमें उन्हें कमीशन मिलता था।
Akshay Kumar3- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
काम की तलाश में दिल्ली आने से नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साल भर वडोदरा में दवाएं बेचने का काम किया। मुंबई में उनके पास रहने के लिए पैसे नहीं थे तो वो अपने एक सीनियर के फ्लैट में उनके साथ ही रहते थे। 1999 में उन्हें पहली बार आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' में काम मिला।
Nawazuddin Siddiqui4- धर्मेंद्र
धर्मेंद्र एक टैलेंट हंट के विनर थे, इसके बावजूद उन्हें एक साल तक काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई बार तो ऐसा हुआ कि उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे। एक बार एक डायरेक्टर ने धर्मेंद्र की टैक्सी किराया देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद धर्मेंद बहुत परेशान हुए। तब शशि कपूर उन्हें अपने साथ घर ले आए और उन्होंने साथ में लंच किया।
Dharmendra5- देव आनंद
सुपर स्टार बनने से पहले देव आनंद एक अकाउंटेंसी फर्म में क्लर्क की नौकरी करते थे। जहां उनकी सैलरी 85 रुपए थी।
Dev Anand6- मनोज कुमार
काफी समय तक मनोज कुमार ने अलग-अलग स्टूडियो में घोस्ट राइटर के तौर पर काम किया। जहां हर सीन के लिए उन्हें 11 रुपए मिलते थे।
Manoj kumar7- अमिताभ बच्चन
मेगा स्टार बनने से पहले अमिताभ बच्चन ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर एक बेंच पर कई रातें बिताईं। उन्हें कई बार एक रेडियो कंपनी ने रिजेक्ट भी कर दिया। यहां तक कि बिग बी को ऑडिशन का मौका तक नहीं दिया गया।
Amitabh Bachchan8- दिलीप कुमार
संघर्ष के दिनों में दिलीप कुमार के पास स्टूडियो तक जाने का किराया भी नहीं होता था। एक बार तो बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष पीएम रुंगटा ने दिलीप कुमार के ट्राम टिकट के लिए पैसे दिए।
Dilip Kumar9- माधुरी दीक्षित
माधुरी जब इंडस्ट्री में न्यूमकर थीं, तो उन्हें बहुत नकारात्मक प्रतिक्रिया मिला। लेकिन धीरे-धीरे अपने अभिनय से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेस के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई।
Madhuri Dixit10- आशा भोंसले
जानी मानी गायिका आशा भोंसले को उनके पहले गाने के लिए 100 रुपए फीस के तौर पर मिले थे। सन् 1950 में जब वो बोरीवली में रहती थीं, तो सुबह-सुबह वो मुंबई की लोकल ट्रेन से काम पर जाती थीं।
Asha Bhosle11- जीनत अमान
शुरुआती दिनों में जब जीनत अमान की कई फिल्में नहीं चल पाईं, तो उन्होंने अपनी मां के पास जर्मनी जाने का फैसला कर लिया था। उसी समय फिल्म आई 'हरे रामा हरे कृष्णा'। जिसके लिए एक्ट्रेस जहीदा को फाइनल किया गया, लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए इनकार कर दिया। आखिरी समय में फिल्म के लिए जीनत अमान को फाइनल किया गया। जीनत अमान की यही फिल्म उनके करियर को ऊंचाई पर पहुंचाने में कामयाब रही। /mayapuri/media/post_attachments/16ddc3978844129929e24527f58ca6b844330bf2c75ca90f02cb95d905bcb9b5.jpg)
12- मिथुन चक्रवर्ती
ये बात मिथुन चक्रवर्ती ने खुद बताई थी कि उन दिनों जब वो स्टेज पर डांस किया करते थे, तो उन्हें ये पता ही नहीं होता था कि उन्हें खाना कहां से मिलेगा। अपनी हर डांस परफॉर्मेंस के बाद वो भगवान से ये प्रार्थना करते थे कि कभी कोई ऐसा शख्स उनका डांस देखे, जिससे उन्हें कोई बड़ा मौका मिल सके।
Mithun Chakraborty13- अमजद खान
अमजद खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में 10 साल तक बहुत संघर्ष किया। उन्होंने फिल्मों में कई छोटे-मोटे किरदार निभाए। 1973 में जब फिल्म 'शोले' में उन्हें काम मिला। ऐसी भी खबरें आईं थीं कि सलीम-जावेद फिल्म में अमजद के काम से खुश नहीं थे और उन्हें रिप्लेस करना चाहते थे। लेकिन अमजद खान हर मुश्किल का सामना करते हुए अपने करियर में आगे बढ़ते चले गए।
Amjad Khan14- रेखा
परिवार में आर्थिक तंगी होने की वजह से रेखा ने स्कूल छोड़ दिया और फिल्मों में अपना करियर शुरु किया। रेखा 13 साल की उम्र में ही मुंबई आ गईं थीं।
Rekha15- संजीव कुमार
भारतीय सिनेमा के जाने माने अभिनेता संजीव कुमार एक बार राजश्री फिल्म के द्वारा किए गए एक स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गए थे। बड़ी फिल्मों में काम करने से पहले उन्होंने कई सी ग्रेड स्टंट फिल्मों में भी काम किया था।
Sanjeev Kumar16- डैनी डेंजोग्पा
फिल्मों के जाने माने विलेन के तौर पर शुमार अभिनेता डैनी को अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में रात को शिवाजी पार्क और जुहू बीच पर सोना पड़ता था। कई बार तो वहां के गार्ड्स उन्हें वहां से भगा देते थे। लेकिन बहुत सी मुश्किलों का सामना करते हुए भी डैनी ने फैसला किया कि जब तक वो एक सफल एक्टर नहीं बन जाएंगे तब तक वो अपने माता पिता को अपना चेहरा नहीं दिखाएंगे।
Danny Denzongpa17- शत्रुघ्न सिन्हा
फिल्मों में आने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा मुंबई के स्लम एरिया के एक छोटे से कमरे में 5-6 लोगों के साथ रहते थे। अपने रोजमर्रा के खर्चे के लिए वो महीने में सिर्फ 200 रुपए तक ही इकट्ठा कर पाते थे।
Shatrughan Sinha18- गोविंदा
गोविंद विरार के एक चॉल में रहते थे और काम के लिए हर रोज राजश्री स्टूडियो जाते थे, लेकिन बहुत कम उम्र होने की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। इसके बाद भी गोविंदा निराश नहीं हुए, उन्होंने खुद की एक शो रील बनाई, जिससे उन्होंने अपनी एक्टिंग और डासिंग एक प्रोडक्शन हाउस को दिखाई।
Govinda19- अनुपम खेर
काम न मिलने पर निराश अनुपम खेर हर रोज बांद्रा से चर्चगेट तक ट्रेन से जाते थे। इसके बाद बांद्रा में घंटों में स्टेशन पर बैठकर दूसरी ट्रेन का इंतजार करते थे।
Anupam Kher20- जैकी श्रॉफ
फिल्मों में अपने टपोरी रोल्स के लिए मशहूर जैकी श्रॉफ मुंबई के तीन बत्ती एरिया में एक चॉल में रहते थे।
Jackie Shroff21- मनोज बाजपेयी
एक समय ऐसा था जब मनोज बाजपेयी को काम नहीं मिल रहा था, तब वो 2,000 रुपये प्रति एपिसोड की फीस के लिए धारावाहिक 'स्वाभिमान' करने के लिए तैयार हो गए।
Manoj Bajpayee22- बोमन ईरानी
एक्टर बनने से पहले बोमन ईरानी ताज होटल में वेटर का काम करते थे। इसके बाद उन्होंने परिवार का बेकरी बिजनेस संभाला।
Boman Irani23- नेहा धूपिया
हो सकता है नेहा धूपिया पूर्व ब्यूटी क्वीन हों, लेकिन बहुत से लोगों को ये बात बता नहीं है कि पहला फैशन शो जिसका वो हिस्सा थीं। उसमें नेहा मॉडल्स के जूते संभालने में उनकी मदद करती थीं।
Neha Dhupia24- रजनीकांत
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को बैंगलोर में कई अजीबो गरीब काम करने पड़े। उन्होंने बैंग्लोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के लिए बस कंडक्टर का काम किया। रजनीकांत अपने घर के पास बने एक मंदिर में स्टंट की प्रैक्टिस करते थे।
Rajinikanth25- शाहिद कपूर
कई साल तक शाहिद कपूर के परिवार को किराये के फ्लैटों में रहना पड़ा और कई बार अलग-अलग घर बदलने पड़े। एक बार तो एक ही रात में घर खाली करने की वजह से शाहिद को एक कार में पूरी रात बितानी पड़ी।
Shahid Kapoor
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)