बॉलीवुड की दिगज अभिनेत्री विद्या सिन्हा बीते दौर की मशहूर अभिनेत्रीयों में से एक थी. विद्या सिन्हा का आज ही के दिन यानीं 15 नवंबर 1947 में जन्म हुआ था और फिर करीब 71 की उम्र में उनका निधन हो गया था.
Legenadry Actress Vidya Sinha With Her Daughter, and Son-in-Law
उनका निधन साल 2019 में 15 अगस्त को हुआ था. उन्होंने मुंबई, जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या को लंग्स और कार्डिएक डिसऑर्डर की समस्या थी. लंग्स की यह परेशानी उन्हें पिछले कुछ साल में हुई थी और उन्हें अपनी म्रत्यु के तीन महीने पहले इस बात का पता लगा था. विद्या इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड के नाम कई हिट फिल्में की. उन्होंने ‘छोटी सी बात’, ‘रजनीगंधा’, ‘तुम्हारे लिए’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘मुक्ति’, ‘इनकार’, ‘स्वयंवर’, ‘मगरूर’ और ‘सफेद झूठ’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है.
कई महान फिल्मों में काम करने के साथ विद्या ने अपनी सीमाओं को धयान में रखते हुए कई हिट फिल्मों को रिजेक्ट भी किया था. जी हां विद्या ने रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि वे राज कपूर के साथ काम करना चाहती थीं लेकिन एक वजह से वे ऐसा नहीं कर पाई. दरअसल उन्हें फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था क्योंकि वे उन कपड़ों के साथ कंफर्टेबल नहीं थी जो जीनत अमान ने इस फिल्म में पहने थे.
फ़िल्म में इस तरह के कपड़े पहने थे जीनत अमान ने
जी हां इस फिल्म में जीनत अमन ने ख़ाली साड़ी को एक कपड़े की तरह लपेटा था और इस तरह से कपड़े को पहना विद्या सिन्हा को अपने लिए सही नहीं लगा और उन्होंने इस फ़िल्म को ना करना बेहतर समझा. उन्होंने बताया था- राज कपूर के पिता पृथ्वीराज ने भी मेरे दादा के साथ काम किया था. मैं राज जी को काफी अच्छे से जानती थी लेकिन इसके बावजूद मैंने कहा था कि मैं इस फिल्म में एक्टिंग को लेकर कंफर्टेबल नहीं हो पाऊंगी. राज कपूर के साथ काम करना मेरे लिए भी एक सपना था और मैं अब भी उनके साथ काम ना करने को लेकर रिग्रेट महसूस करती हूं और मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी.
बतादे कि ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ नाम की इस फिल्म में जीनत अमान और शशि कपूर नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी चर्चा हासिल करने में कामयाब रही थी. ख़ैर आपको बतादे विद्या फिल्मों में सफल करियर बनाने के बाद टीवी सीरियल्स में काम करने लगी थीं.
TV Shows With Vidya Sinha
Vidya Sinha Movies
Read More
Sreejita और Michael Blohm-Pape की बांग्ला शादी की तस्वीरें आईं सामने
डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ विलेन की भूमिका निभाएंगे विक्रांत मैसी?
टाइगर श्रॉफ की शक्ल पर मुकेश खन्ना का तंज 'शक्तिमान बने तो बच्चे...'"
सौतेली बेटी से 50cr मुआवजा मांगने पर रुपाली को पायल रोहतगी ने लताड़ा