‘पद्मावत’ के बाद निशाने पर रानी झांसी

author-image
By Sharad Rai
New Update
 ‘पद्मावत’ के बाद निशाने पर रानी झांसी

‘मायापुरी’ के पिछले अंक में हमने लिखा था कि रानी पद्मावती को लेकर उठाया गया विवाद सिर्फ एक घटना नहीं, परंपरा बनेगी। पद्मावती के बाद रानी झांसी पर बन रही फिल्म ‘मणिकर्णिका’ निशाने पर होगी और वही हुआ! फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग पर विरोध शुरू हो गया है। विरोध करने वाले ‘करणी सेना’ की तरह ही ‘सर्व ब्राह्मण महासभा’ के झंडे तले इकट्ठे हो रहे हैं और मुद्दा इनके पास भी ‘पद्मावत’ की तरह है कि इतिहास से छेड़छाड़ ना हो जाए!

‘मणिकर्णिका’ बनारस (वाराणसी) के एक घाट का नाम है जहां से महारानी लक्ष्मी बाई यानी-झांसी की रानी की जीवनी का एक खंड जुड़ा है। जिस तरह निर्माता-निर्देशक संजयलीला भंसाली ने ‘पद्मावत’ (शुरूआती नाम ‘पद्मिनी’) के लिए मलिक मोहम्मद जायसी की किताब ‘पद्मावत’ को आधार बताया था और फिल्मी छूट ली थी, उसी तरह ‘मणिकर्णिकाःद क्वीन ऑफ झांसी’ के लिए निर्माता कमल जैन ने लेखक जयश्री मिश्र की किताब ‘रानी’ को आधार बताया है। यह किताब भी विवाद से परे नहीं रही है। ‘पद्मावत’ में भंसाली ने नायिका पद्मावती (दीपिका पादुकोण) का मोहम्मद खिलजी (रणवीर सिंह) से ड्रीम-सिक्वेंस में जैसे कथित रोमांस करना बताने का विरोध झेला है, कुछ वैसा ही मणिकर्णिका के साथ भी है। इस फिल्म की नायिका यानी-रानी लक्ष्मी बाई (जिसे कंगना रनोट अभिनीत कर रही हैं) का एक याराना-दृश्य फिल्म में रखे जाने को लेकर चर्चा है। ईस्ट इंडिया कंपनी के एक ब्रिटिश अधिकारी की नजर रानी पर थी...! यानी फिर इतिहास से छेड़छाड़ और नारी अस्मिता का महिमा मंडन खतरे में। सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मिश्रा की टीम ने राजस्थान में इस फिल्म की शूटिंग के विरोध में-बिगुल बजा दिया है। वहां जहां शूटिंग (मलसिसार, अंबर फोर्ट, मेहरान गढ़) हो रही है या होनी है, तनाव की आशंका ग्रसित हो रही है। बस, मामले में कुछ राजनीतिज्ञों के कूदने (बयानबाजी) की देर है- जो होनी ही है। अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर निर्माता टीम अदालत पहुंचेगी...कोई सिरफिरा कंगना रनोट के सर कलम पर ईनाम घोषित करेगा। फिर, सेन्सर बोर्ड को कोसा जाएगा। और, कुछ समय तक आने वाले दिनों में पर्दे के ड्रामे को आम आदमी जीवन में घटित होता महसूस करेगा। सचमुच सिनेमा 3डी से एक कदम आगे बढ़कर 4डी में पहुंच चुका है। हम दर्शकों से यही कहेंगे- ‘इंज्वॉय रील एंड रियल’ ओनली!

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories