Advertisment

किसानों के लिए बड़ी चाह है बच्चन साहब के मन में...

author-image
By Sharad Rai
किसानों के लिए बड़ी चाह है बच्चन साहब के मन में...
New Update

सितारों के चैरिटी कामों की जब भी चर्चा होती है, हमेशा का ‘मीर फाउंडेशन’ हो या सलमान खान का ‘बीइंग ह्यूमन’- ये छींक भी लेती हैं तो ‘न्यूज’ बनती है। और, साथ ही कमेंट किया गया होता है कि अमिताभ कुछ नहीं करते हैं! इस आरोप की तो इन्तेहा ही हो गई जब केबीसी की एक प्रेस वार्ता में एक पत्रकार ने उन पर कुछ सोशल काम ना करने की तोहमत ही जड़ दी। अंदर से बोझिल हुए बिग बी ने जब बताया कि वह अपने ‘चैरिटी’ को क्यों नहीं बताते तो सुनने वाले हैरान रह गये कि सचमुच बिग बी तो बहुत बड़ा हृदय रखते हैं।

अमिताभ चुपचाप काम करते हैं और उनका मानना है कि सेवा कार्य ऐसा होना चाहिए जिसमें किसी को पता भी ना चले। इन दिनों न्यूज और संचार माध्यमों पर किसी चैरिटी की चर्चा पहले होती है और काम बाद में, इस बात से उनको शिकायत रही है। वह महाराष्ट्र में जहां किसान कर्ज के बोझ से आत्महत्या करने पर उतारू रहे हैं, बिग बी ने  350 किसानों का पूरा कर्ज चुपचाप बैंक में जमा करा दिया था, और इसकी खबर तक बाहर नहीं जाने दी। इतना ही नहीं, उनको किसानों से इतना लगाव है कि उत्तर प्रदेश में कर्ज से पीड़ित करीब 1398 किसानों की उन्होंने लिस्ट निकलवाई हैं। इन किसानों का कर्ज 4 करोड़ रूपयों से अधिक है। बिग बी ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ वन टाइम सेटलमेंट का मसौदा बनाया है। इनमें से 70 किसानों को मुंबई बुलाकर उनको बैंक का क्लियरिंग लेटर स्वयं बिग बी ने दिया है अपने ऑफिस से...और कोई न्यूज नहीं बनेंगी। सब जानते हैं लातूर में भूकंप आया था तब वह कई गांव गोद लिए थे। पिछले दिनों केरल में आयी बाढ़ की तबाही के समय वह 51 लाख रूपए के साथ कई ट्रक सामान बाढ़ पीड़ितों के लिए भिजवाये थे। इन सामानों में उनके खुद के कपड़े भी थे। जवान जो कुछ समय पहले बॉर्डर पर शहीद हुए थे, ऐसे 44 परिवारों के लिए वह 1 करोड़ से अधिक राशि की चुपचाप भिजवा दिये थे। अमिताभ विज्ञापन करने के लिए मशहूर हैं, पर क्या आप जानते हैं कि वह समाज हित के तमाम विज्ञापन जैसे - बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत, पोलियो, टीबी, हेपेटाइटिस बी को बिना पैसा लिए और अपनी शूटिंगों को छोड़कर किया करते हैं! उनके मन में किसानों के लिए बहुत कुछ करने की इच्छा है। वह खुद किसानी नहीं कर पाये मगर यह चाहत उनको बहुत कुछ करने की प्रेरणा देती है। सीवर सफाई के लिए 50 मशीने खरीद कर दे रहे हैं ताकि सफाई कर्मचारी को सीवर की सफाई के लिए भीतर न जाना पड़े। वह आगे भी कुछ करेंगे...मगर चुपचाप। सचमुच बिग बी ऐसे ही नहीं कोई बन जाता है!!

- संपादक

#bollywood #Amitabh Bachchan #Farmer
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe