हमने पहले बताया था कि दुनिया भर के सौ से अधिक देशों में लगभग 50 मिलियन व्यूअर्स जुटाने वाला चैनल B4U भोजपुरी में आगाज कर चुका है। अब, इसी कड़ी में यह चैनल एक और विस्तार (31 मई से) करने जा रहा है- ‘B4U कड़क’ के साथ। लोग हैरान हैं कि B4U म्यूजिक और B4U मूवीज का यह मनोरंजक-प्रदर्शक स्त्रोत इस कड़ी में क्या पेश करने वाला है।
हमारे पाठक जानते हैं कि B4U एक ऐसा टेलीविजन नेटवर्क है जो बॉलीवुड एंटरटेनमेंट पर फोकस करता है। B4U का मतलब ही होता है ‘बॉलीवुड फॉर यू’। सन 1999 में स्थापित इस कंपनी ने 3 सितम्बर 2000 से भारतीय बाजार में कदम रखा था, फिर संगीत और मूवीज दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर होता चला गया। गत 15 मई 2019 से इसने अपने विस्तार में भोजपुरी माध्यम को अपनाने की घोषणा का मसौदा तैयार किया। यानी-एक ऐसा चैनल जहां दर्शक भोजपुरी एंटरटेनमेंट की हर उत्सुकता की पूर्ति कर सकता है। ‘B4U भोजपुरी’ हर हफ्ते दो फिल्मों के प्रीमियर देने सोच से शुरू हुआ है तो ‘ठ4न् कड़क’ हिन्दी फिल्मों को प्रक्षेपित करने की तैयारी के साथ शुरूआत करने जा रहा है। इंडियन टेलीविजन नेटवर्क का यह चैनल पहले ही अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और मिड्लईस्ट के लगभग सौ से अधिक देशों में अपनी पहुंच रखता है। जाहिर है भोजपुरी और कड़क को इन देशों में भी समुचित विस्तार मिलने वाला है। जाहिर है इतनी बड़ी विस्तार की प्लानिंग के साथ जो चैनल शुरूआत लेगा, उसे दर्शक जरूर अपनी पसंद में शामिल करेंगे। सो, पाठकों! B4U भोजपुरी के कार्यक्रमों के साथ अब B4U कड़क का मजा लेने के लिए भी तैयार हो जाईये!