New Update
/mayapuri/media/post_banners/819c7bf9a207a66599d20ed4268cf7e7a07e2627a98fef6ec11106deb9453a38.jpg)
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल' के बाद अब पूरी दुनिया में सफलता के झंडे गाड़ चुकी फिल्म ‘बाहुबली 2’ भी चीन में रिलीज होने जा रही है। इंडिया में दंगल को पछाड़ चुकी ये फिल्म क्या चीन में भी दंगल की कमाई का रिकार्ड तौड़ने में कामयाब हो पायेगी।
दंगल चीन में सात हजार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और उसने वहां डेढ़ हजार करोड़ से कहीं ज्यादा कमाई कर एक रिकार्ड कायम किया जबकि बाहुबली को वहां महज चार हजार सिनेमा घर ही उपलब्ध हो पाये हैं। ऐसे में दंगल का रिकार्ड बाहुबली शायद ही तोड़ पाये। वैसे बाहुबली चीन में सितंबर में रिलीज होने के अलावा जापान, कोरिया और ताईवान में भी रिलीज होगी। इसके अलावा आमिर खान की तरज पर बाहुबली के रिलीज होने से पहले फिल्म की मेन कास्ट प्रमोशन के लिये चीन जायेगी।
Latest Stories