Advertisment

अब चीन में रिलीज होगी 'बाहुबली 2'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अब चीन में रिलीज होगी 'बाहुबली 2'

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल' के बाद अब पूरी दुनिया में सफलता के झंडे गाड़ चुकी फिल्म ‘बाहुबली 2’ भी चीन में रिलीज होने जा रही है। इंडिया में दंगल को पछाड़ चुकी ये फिल्म क्या चीन में भी दंगल की कमाई का रिकार्ड तौड़ने में कामयाब हो पायेगी।

Advertisment

दंगल चीन में सात हजार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और उसने वहां डेढ़ हजार करोड़ से कहीं ज्यादा कमाई कर एक रिकार्ड कायम किया जबकि बाहुबली को वहां महज चार हजार सिनेमा घर ही उपलब्ध हो पाये हैं। ऐसे में दंगल का रिकार्ड बाहुबली शायद ही तोड़ पाये। वैसे बाहुबली चीन में सितंबर में रिलीज होने के अलावा जापान, कोरिया और ताईवान में भी रिलीज होगी। इसके अलावा आमिर खान की तरज पर बाहुबली के रिलीज होने से पहले फिल्म की मेन कास्ट  प्रमोशन के लिये चीन जायेगी।

Advertisment
Latest Stories