बादशाह किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोना बुर्ज खलीफा पर अपना टाइटल लोगो और स्निक पिक प्रदर्शित करने वाली दुनिया की पहली फिल्म बनी By Mayapuri Desk 22 Jan 2021 | एडिट 22 Jan 2021 23:00 IST in एडिटर्स पिक New Update Follow Us शेयर पिछले काफि समय से लोगों ने सिनेमाघरों में फिल्में नहीं देखीं हैं ऐसे में मनोरंजन जगत लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए पुरज़ोर प्रयत्न कर रहा है| इस बात को ध्यान में रखते हुए जैक मंजुनाथ , शालिनी मंजुनाथ और अनूप भंडारी ने मिलकर किच्चा सुदीप स्टारर फिल्म के शीर्षक के प्रतिक (logo) की घोषणा ३१ जनवरी को की जाएगी| इस फिल्म का शीर्षक है विक्रांत रोना। पहली बार किसी फिल्म का टाइटल लोगो और १८० सेकंड की स्निक पिक दुबई के बुर्ज खलीफा पर दर्शाई जाएगी Jyothi Venkatesh निर्देशक अनूप भंडारी कहते हैं कि, 'बतौर फिल्म निर्माता मुझे यह लगता है कि दर्शकों को सिनेमा घरों में वापिस लाने और उनके विश्वास को बनाये रखने का कार्यभार पूरी तरह हम पर निर्भर करता है. २०२० में आई बाधाओं के बावजूद हम सब ने मिलकर विक्रांत रोना को कड़ी मेहनत से बनाया है, मुझे बेहद ख़ुशी है की इस फिल्म के टाइटल लोगो और स्निक पीक को इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शित किया जा रहा है।' “यह अविश्वसनीय है कि निर्माताओं ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में शानदार ढंग से प्रदर्शित करने के महान कार्य किया। मैं दुनिया भर में इस तरह की अभूतपूर्व दृश्यता प्राप्त करने के बारे में बहुत उत्साहित हूं।” सुदीप Your browser does not support the video tag. निर्माता जैक मंजूनाथ कहते हैं, 'मैं बेहद उत्साहित हूँ कि विक्रांत रोना की पहली झलक और टाइटल लोगो का पर्दार्पण इतने बड़े स्तर पर किया जा रहा है | इसके पीछे हमारा अहम् इरादा दर्शकों का ध्यान आकर्षित करना और फिल्म की कहानी के बारे में उन्हें जिज्ञासित करना है। मैं उम्मीद करता हूँ की हम अपने इस लक्ष्य में सफल होंगे' बादशाह किच्चा सुदीप अभिनीत फिल्म विक्रांत रोना का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है, जैक मंजुनाथ और शालिनी मंजूनाथ द्वारा निर्मित, अलंकार पांडियन द्वारा सह-निर्मित और बी अजनेश लोकनाथ द्वारा संगीतबद्ध किये गए इस फिल्म को हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज़ कि जाएगी। हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article