/mayapuri/media/post_banners/452e56cc01c0cab040e0bb8f8ce140abb81d18d0e9bc4a558b71221e5ae3ff17.jpg)
सुप्रसिद्ध कॉमेडी स्टार सुनील ग्रोवर (गुत्थी, मशहूर गुलाटी) ने पिछले पांच छह महीनों से अपने को लाइमलाइट से दूर ही रखा है। किसी हवाई यात्रा के दौरान, कपिल शर्मा से हुए वैचारिक मतभेद के चलते, उन्होंने कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था, हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि उनके फैंस को उनकी कमी जितनी खटक रही है उतनी ही सुनील ग्रोवर भी अपने दर्शकों को मिस कर रहे हैं।पिछले दिनों (अगस्त 3) उनका बर्थडे था। इस मौके पर उनसे जब पूछा गया कि वे आगे क्या योजना बना रहे हैं तो वे बोले, 'मैं हमेशा से ही मनोरंजन की दुनिया में रहकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना पसंद करता रहा हूं, वही मैं हमेशा करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। फिलहाल एक बेहतरीन फ्रेश मोड की तैयारी मैं कर रहा हूं, साथ ही चिंतन भी कर रहा हूं। पिछले पाँच महीनों से, इंडस्ट्री के कई साथियों ने सुनील और कपिल के बीच फिर से दोस्ती कराने की कोशिश की लेकिन सुनील का कहना है, 'हम दोनों एक दूसरे को भली प्रकार जानते समझते हैं, हमारे पास एक दूसरे का फोन नंबर भी है, भला हमें किसी तीसरे की मध्यस्थता की क्या जरूरत है? फिर भी उन सबके कन्सर्न के लिए थैंक्स।' जब सुनील से कहा गया कि वे कपिल के पिछले दिनों तबियत ठीक ना होने पर क्या कहेंगे तो वे बोले, 'उन्हें अपना ख्याल भली प्रकार रखना चाहिए।'