Advertisment

फिल्म लाइब्रेरी का काम कोरोना की वजह से अब 2023 से

author-image
By Pankaj Namdev
फिल्म लाइब्रेरी का काम कोरोना की वजह से अब 2023 से
New Update

Jyothi Venkatesh

'

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्ट'

के द्वारा घोषित 'वर्ल्डस लार्जेस्ट एन्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी' की तैयारियों के लिए कोरोना महामारी एक बहुत बड़ा झटका है. इस साल फिल्म लाइब्रेरी के फंड जुटाने की तमाम गतिविधियां कोरोना महामारी के कारण पिछले छ: महीने से रुकी हुई है. ऐसे में फिल्म लाइब्रेरी का प्रथम राउंड का फाउंडेशन स्टोन आगामी सूचना तक स्थगित किया जाता है. या  दूसरे राउंड के फाउंडेशन स्टोन के साथ2023

 में ये कार्य फिर से शुरू किया जा सकेगा.

2023

 से पहले अब फिल्म लाइब्रेरी के लिए सरकार से फंड मिलने पर कार्य को आगे बढ़ाया जा सकेगा.

हालांकि फिल्म कलेक्शन का कार्य अनवरत जारी रहेगा.

आर्थिक सहयोग और जमीन के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार एक प्रपोजल जल्दी ही सब्मिट किया जावेगा. इसके लिए सरकार के साथ प्रथम राउंड की बातचीत हो चुकी है.

कोरोना महामारी के चलते '

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्ट'

द्वारा और वर्ल्ड्स लार्जेस्ट एन्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी के तहत आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टीवल 'वर्ल्ड्स रिकॉर्ड फिल्म फेस्टीवल' का आयोजन जुलाई के बजाय अगले साल 26

 से 28

  मई 2021

 को होना संभावित है.

For more: http://worldslargestfilmlibrary.org/

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe