Advertisment

अकासा और रफ्तार के नए गाने " नैयो " के लिए हो जाइए तैयार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अकासा और रफ्तार के  नए गाने "  नैयो "  के लिए हो जाइए तैयार
Jyothi Venkatesh
हालही सोनी म्यूज़िक इंडिया ने बॉलीवुड गीतकार द्वारा गाए गए सॉन्ग 'नैयो ' रिलीज़ करने की घोषणा की। इस गाने को पॉप क्वीन अकासा और भारत के सबसे पसंदीदा रैपर और म्यूज़िक कंपोज़र रफ्तार ने अपनी आवाज़ दी है। श्रोताओं के
Advertisment
लिए सबसे खास खबर यह है कि ये दोनों कलाकार पहली बार इस गाने के लिए एक साथ मिलकर काम किया है, यह गाना बतौर लिरिसिस्ट, संगीतकार अकासा का पहला गाना होगा।
 खींच मेरी फोटो, एथे आ, नागिन जैसे चार्टबस्टर हिट देने के बाद पॉप क्वीन अकासा को अब म्यूज़िक प्रेमी बतौर  लिरिसिस्ट और म्यूजिक कंपोजर के रूप में देखने के लिए तैयार हैं। रफ्तार के साथ मिलकर वे आसानी म्यूज़िक चार्ट पर टॉप हो सकती है क्योंकि रैपर रफ्तार ने भी धाकड़, तमंचे पे डिस्को, हसीनो का दीवाना ,तू मेरा भाई नहीं है,  और बेबी मरवा के मानेगी जैसे कई रिकॉर्ड ब्रेकिंग सॉन्ग्स दिए हैं।
यह गाना  ब्रेक अप और  फिर एक साथ आना, भावनाओं से जुड़े रहना, और ड्रामेबाज़ ऐटिट्यूड पर आधारित है। इस लेबल से पता चला है कि यह  गाना रिलेशनशिप ड्रामा पर आधारित है जिसे कई लोगो ने महसूस भी किया है। दोनों ही कलाकार इस गाने के प्रति लोगो के रिएक्शन जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं।
अकासा का मानना है कि 'नैयो मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि इस गाने के जरिए फाइनली मैंने अपने इमोशंस  को शब्दों में उतारकर उसे स्वरबद्ध किया है। मेरे लिए रचनातमक रूप से यह अब तक की सबसे अच्छी फीलिंग रही है। यह बहुत ही मज़ेदार सॉन्ग है कैसे एक व्यक्ति दिल टूटने की पीड़ा से जूझ रहा है और साथ ही  जो लोग रिलेशनशिप में हैैं ,वो
 इस गाने से रिलेटेड कर पाएंगे खास बात तो यह है कि मैं अत्यधिक ड्रैमेटिक हूं और रफ़्तार के साथ  काम करने का अनुभव बहुत ही बेहरीन रहा, मै उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मैं इस गाने को लेकर बहुत उतसाहित भी हूं और  बहुत ज़्यादा नरवस भी। उम्मीद करती हूं कि लोगों को यह गाना पसंद आए।'
रफ़्तार का मानना है कि 'प्यार प्यार होता है कभी-कभी मुझे यह लगता है कि लोग कई वर्षों से इसे  समझ नहीं पाए हैं कि यह बहुत ही आसान है। भले ही हम ऑनलाइन डेटिंग या रैंडम हुक अप के युग में रह रहे हैं पर हम अंदर से हर कोई यही चाहता है। आज के दौर में बहुत सारी भावनाए रिलेशनशिप के इर्द गिर्द घूमती हैं। कपल्स हमेशा 'हमारे गानों' से भ्रमित होते हैं जिसे आम तौर पर चुना जाता है  क्योंकि शब्द अपने अनुभवों को एक साथ परिभाषित करता है। मुझे उम्मीद है कि यह गीत सिर्फ उन लोगों के लिए हो जो आसानी से ब्रेक अप कर लेते  हैं, पर जब पैचअप करते हैं  तब अपनी प्रेम कहानी को मजबूत बनाते हैं ।”
Redmojo द्वारा निर्मित, रफ़्तार  और अकासा यह गाना 24 जून 2020 को सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा रिलीज़ किया जायेगा।
Advertisment
Latest Stories