Advertisment

मोदी सरकार के 3 साल पूरे, ‘मन की बात’ के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मोदी सरकार के 3 साल पूरे, ‘मन की बात’ के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया

3 साल पूरे होने पर प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने रेडियो शो ‘मन की बात’ के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया। इस महीने का एपिसोड देश के विभिन्न कोनों से अपने प्रश्न और सुझावों को संबोधित करते हुए नागरिकों को प्रधान मंत्री मोदी ने कई सन्देश दिए इस शो के हाईलाइट थे उन्होंने ने कहा (खादी सिर्फ एक वस्त्र नहीं एक विचार है), उन्होंने (‘स्वच्छता ही सेवा’ आंदोलन को हर कोने से मिले समर्थन पर ख़ुशी जताई), (उन्होंने 18 साल के युवक बिलाल दर को स्वच्छता की मिसाल कायम करने के लिए बधाई दी), उन्होंने बताया (हमारे देश के महान लोगों के विचार और कृत्यों आज भी हमें प्रेरित करती हैं) (उन्होंने लोगों को अविश्वसनीय भारत के चमत्कारों को खोजने के लिए आग्रह किया) उन्होंने (लेफ्टिनेंट स्वाती और निधि लाखों भारतीयों को प्रेरणा का स्रोत बनाया) उन्होंने (दुनिया के युवाओं को अंडर -17 फीफा कप खेल रूचि दिखने के लिए प्रोत्साहित किया) और आखिर में उन्होंने नवरात्रि को शक्ति की पूजा यानी महिला शक्ति का त्यौहार बताया)publive-image

Advertisment
Advertisment
Latest Stories