Advertisment

गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर मांगी कोरोना से मुक्ति

author-image
By Pankaj Namdev
गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर मांगी कोरोना से मुक्ति
New Update
Jyothi Venkatesh
नई दिल्ली। अभिनेता, निर्माता, फिटनेस-लाइफस्टाइल आइकॉन और परमार्थी संस्था के सह संस्थापक रोहित चौधरी के सानिध्य में रविवार शाम द्वारका सेक्टर-10 में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान अभिनेत्री इशिता चौहान, कप्तान लाडी, स्थानीय विधायक विनय मिश्रा और गायक जसबीर जस्सी, अभिनेता विक्रांत अंतिल तथा सन्नी अंतिल भी उपस्थित रहे। खास बात यह रही कि इन्होंने प्रतिमा विसर्जन भी घर पर ही एक जल पात्र में किया और बाद में वह पानी पौधों में डाल दिया गया।
गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर मांगी कोरोना से मुक्ति
इस अवसर पर रोहित ने बताया कि वह हर साल मुंबई स्थित आवास पर गणेश उत्सव मनाते थे, लेकिन इस साल कोरोना की वजह से द्वारका स्थित आवास पर मनाया। पूजा और विसर्जन के दौरान सभी ने भगवान गणेश से यही प्रार्थना की कि देश और दुनिया को जल्द से जल्द कोरोना से मुक्ति मिले। इस अवसर पर रोहित ने यह भी बताया कि जब हम भगवान गणेश की प्रतिमा घर लाते हैं तो वह हल्की होती है जबकि जब हम उसका विसर्जन करते हैं तो वह भारी हो जाती है। वह इसलिए क्योंकि गणेश जी हम सभी के विध्न हरकर अपने साथ ले जाते हैं।
गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर मांगी कोरोना से मुक्ति
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe