Advertisment

भरी बरसात में, थम गई सांस सितारों की !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
भरी बरसात में, थम गई सांस सितारों की !

प्राकृतिक आपदा में अमीर-गरीब सब एक जैसे होते हैं। इसका एहसास हुआ, जब बॉलीवुड की नगरी मुंबई पिछले हफ्ते पानी-पानी हो गई थी। जलमग्न सड़कों पर नाव चलने की कई घटनाओं को सुनकर सितारों की सांसें थम गई थी। अगर किसी स्पॉट ब्वॉय या स्ट्रगलर के ठिकानों को बारिश ने नहीं छोड़ा था तो महान सितारे अमिताभ बच्चन के बंगले में भी पानी घुसा हुआ था। चार-चार फिल्मी-सांसद उस दिन शहर में थे और उनके सारे कार्यक्रम ठप्प हो गये थे। स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, रवि किशन और सनी देओल बारिश के भगवान इंद्रदेव का मन ही मन स्मरण कर रहे थे कि - ‘भगवान बारिश बंद करो और हमें काम पर जाने दो।’ यही हाल काम पर जाने वाले सितारों का था। बिग बी ने देखा कि उनके गेट तक पानी पहुंच गया है तो वह बिना देर किए- समय से पहले - अपने शो ‘केबीसी’ के शूट के लिए घर से चल पड़े। सनी देओल के लिए एम.पी. बनने के बाद कई अप्वाईंटमेंट मुंबई में थी। वह बेटे करण देओल की इंट्रोड्यूज करने वाली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर लॉन्च आखिरी क्षणों में निरस्त कराकर डेट एक दिन के लिए आगे बढ़वा दी। कपिल शर्मा के शो में भी उनको शामिल होना था, वहां वह धर्मेन्द्र और हीरो-हीरोईन के साथ पूरे तीन घंटे जाम में फंसे रहने के बाद पहुंचे। गुरुदासपुर (उनके संसदीय क्षेत्र) की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की दुर्घटना के बाद सनी लगातार फोन पर बने रहे और किसी से बात नहीं किए। अगले दिन गुरदास पुर के लिए रवाना हो गये। दूसरे सितारों का हाल भी बेहाल था, फिल्म ‘सेक्शन 375’ के प्रमोशन के लिए इंटरव्यू रखा गया था, जहां फिल्म के हीरो अक्षय खन्ना ‘पहुंचने वाले हैं’-सुनते हुए प्रेस को तीन घंटे बीत गये...हीरोइन रिचा चड्ढा ने पहुंचकर बात को संभाला। अजय देवगण अपनी फुटबाल खिलाड़ी सैयद अब्दुल रहीम की कोच गाथा वाली फिल्म की शूटिंग के लिए पहले से पहुंचे हुए थे, बरसात के ‘ऑरेन्ज अलर्ट’ की खबर से पहले घर छोड़ चुके थे। शूटिंग इनडोर थी, लिहाजा वह भरपूर काम किए। दूसरे कलाकार और तकनिशियन की कम संख्या होने से अजय सैट पर स्टार भी थे और स्पॉट ब्वॉय भी बने हुए थे। यानी - मुंबई की बरसात ने बता दिया कि प्रकृति के सामने सब एक हैं। वैसे, ज्यादातर सितारे अपने-अपने घरों में गणपति बप्पा की पूजा में बैठे प्रार्थना कर रहे थे। ‘भगवान रक्षा करो!’ सबकी सांसें थमी हुई थी।

Advertisment

Advertisment
Latest Stories