Advertisment

इरफान की अगली हॉलीवुड फिल्म ‘पजल’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इरफान की अगली हॉलीवुड फिल्म ‘पजल’

‘हिंदी मीडियम’ की सफलता से उत्साहित इरफान खान इसका जश्न मनाने से पहले ही अमेरीका में अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘पजल’ की शूटिंग शुरू करने न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. जबकि इस वर्ष वह दो बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. इनमें से एक अभिनय देव निर्देशित फिल्म ‘रायता’ है, जिसमें इरफान खान के साथ कीर्ति कुल्हारी व साहेब दास माणिकपुरी हैं। इसके अलावा दूसरी फिल्म तनुजा चंद्रा निर्देशित ‘करीब करीब सिंगल’ है, जिसमें इरफान के साथ पार्वती मेनन हैं।

Advertisment

हॉलीवुड फिल्म ‘पजल’ में इरफान खान के साथ केली मैकडोनाल्ड हैं. फिल्म की कहानी चालीस वर्षीय औरत के इर्दगिर्द घूमती है जो कि घर में पुरूष की देखभाल करती है। एक दिन उसे पता चलता है कि उसे एक पजल को हल करने पर ईनाम मिलेगा, तो वहीं से उसकी जिंदगी में नई रोशनी आ जाती है।

Advertisment
Latest Stories