देश में आपसी भाईचारे की कमी नहीं है सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के त्योहारों को उल्लास के साथ मनाते हैं तथा सुख-दु:ख में साथ होते हैं । यह कहना है दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का। श्री सिसोदिया फेस इस्लामिक कल्चरल कम्युनिटी इंटीग्रेशन (फिक्की) द्वारा जेपी होटल में आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समारोह को संबोधित कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि चंद लोग हमारी एकता को खंडित करने की कोशिश कर रहे हैं हमें ऐसे लोगों की कारगुजारियों को नजर अंदाज करके प्रगति के पथ पर आगे बढ़ना होगा तभी हम अपने बच्चों को एक बेहतर कल प्रदान कर सकेंगे। फिक्की के फाउंडर चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी व उपाध्यक्ष हाजी खालिद सैफी के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में मशहूर शायरा अना देहलवी ने अपनी शायरी पेश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया उन्होंने जहां देशभक्ति शायरी की तो वहीं युवाओं के लिए गीत व् गज़ल भी पेश की।
इस मौके पर राज्य सभा से भाजपा सांसद साबिर अली, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, नितिन त्यागी, एसके बग्गा एडवोकेट, अनिल वाजपेई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ट्रैफिक बीएस गुर्जर, पूर्व विधायक नसीब सिंह,कांग्रेस नेता अबजीत सिंह गुलाटी,निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन, हिमांशु पांडे, आप प्रवक्ता आतिशी मर्लिना, आचार्य विक्रमादित्य, हरियाणवी फिल्मों के सुपरस्टार उत्तर कुमार,सच्ची सहेली संस्था के संस्थापक डॉक्टर सुरभि सिंह, डॉक्टर यू के चौधरी, आल इंडिया सैफ़ी कॉंसिल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद उमर सैफी, जफर सैफी, अनीस सैफी, मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष हाजी रियाजुद्दीन अंसारी,गौरव पराशर, तबस्सुम खान आदि गणमान्य व्यक्ति विशेष रुप से उपस्थित रहे।मंच का संचालन संतोष मंडल द्वारा किया गया।