Advertisment

क्रिमिनल जस्टिस: बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स में भारत के चहेते वकील माधव मिश्रा के रूप में पंकज त्रिपाठी ने की वापसी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
क्रिमिनल जस्टिस: बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स में भारत के चहेते वकील माधव मिश्रा के रूप में पंकज त्रिपाठी ने की वापसी

पिछले साल, पंकजत्रिपाठी ने क्रिमिनलजस्टिस में वकील माधव मिश्रा के यादगार किरदार में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस सीरीज़ में उन्होंने अपनी बुद्धि व दृढ़ निश्चय के बल पर एक मुश्किल केस हल किया। - ज्योति वेंकटेश

Advertisment

किसी भी किरदार की रूह में उतर सकते हैं पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस: बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स में भारत के चहेते वकील माधव मिश्रा के रूप में पंकज त्रिपाठी ने की वापसी

ऐसा लगता है कि माधव मिश्रा अब एक नया केस देख रहे हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक जन अपील की है तथा शो के लिए अपना लुक प्रस्तुत किया है। पंकज एक बार फिर सुगमता से अपने किरदार में डूब गए हैं और अपना कॉमिकल रूप दिखा रहे हैं।

माधव मिश्रा के बारे में जानिये पंकज के अपने शब्दों में

क्रिमिनल जस्टिस: बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स में भारत के चहेते वकील माधव मिश्रा के रूप में पंकज त्रिपाठी ने की वापसीपंकजत्रिपाठी ने कहा, ‘‘अपने पसंदीदा किरदार - माधव मिश्रा के रूप में वापसी कर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं बताऊंगा, इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिए।’’

हालांकि अन्य सभी जानकारी गोपनीय है, लेकिन सूत्रों की मानें तो फ्रेंचाईज़ी का अगला चैप्टर क्रिमिनलजस्टिसःबिहाईंडक्लोज़्डडोर्स और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। पंकजत्रिपाठी का किरदार मिश्रा जी अपने अगले बड़े केस से सभी को चौंका देगा- ज्यादा जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिए!

Advertisment
Latest Stories