/mayapuri/media/post_banners/819e6a2ee7ee8f933691b2bd3feccbc10695e246e2e385b871216b954d9f5dc3.png)
पिछले साल, पंकजत्रिपाठी ने क्रिमिनलजस्टिस में वकील माधव मिश्रा के यादगार किरदार में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस सीरीज़ में उन्होंने अपनी बुद्धि व दृढ़ निश्चय के बल पर एक मुश्किल केस हल किया। - ज्योति वेंकटेश
किसी भी किरदार की रूह में उतर सकते हैं पंकज त्रिपाठी /mayapuri/media/post_attachments/e94ffdef1309f70c7cb28981abfdb1676f96d8d5c6b1fe4d61a850d78507070c.jpg)
ऐसा लगता है कि माधव मिश्रा अब एक नया केस देख रहे हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक जन अपील की है तथा शो के लिए अपना लुक प्रस्तुत किया है। पंकज एक बार फिर सुगमता से अपने किरदार में डूब गए हैं और अपना कॉमिकल रूप दिखा रहे हैं।
माधव मिश्रा के बारे में जानिये पंकज के अपने शब्दों में
पंकजत्रिपाठी ने कहा, ‘‘अपने पसंदीदा किरदार - माधव मिश्रा के रूप में वापसी कर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं बताऊंगा, इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिए।’’
हालांकि अन्य सभी जानकारी गोपनीय है, लेकिन सूत्रों की मानें तो फ्रेंचाईज़ी का अगला चैप्टर क्रिमिनलजस्टिसःबिहाईंडक्लोज़्डडोर्स और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। पंकजत्रिपाठी का किरदार मिश्रा जी अपने अगले बड़े केस से सभी को चौंका देगा- ज्यादा जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिए!
View this post on Instagram