Advertisment

कौन पत्रलेखा व राजकुमार राव का रिश्ता तुड़वाना चाहता है?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कौन पत्रलेखा व राजकुमार राव का रिश्ता तुड़वाना चाहता है?

फिल्म ‘‘बरेली की बर्फी’’ को भले ही बाक्स ऑफिस पर आपेक्षित सफलता न मिल पायी हो.मगर बॉलीवुड में खबर गर्म है कि इस फिल्म के बाद राज कुमार राव के प्रशंसक जरुर राज कुमार राव व पत्रलेखा का रिश्ता खत्म करवाने पर तुले हुए हैं.राज कुमार राव भी मानते हैं कि अब उनके पास तमाम लड़कियां शादी करने का प्रस्ताव भेज रही है। मजेदार बात यह है कि राज कुमार राव इस तरह का प्रस्ताव भेजने वाली लड़कियों का सीधे दिल तोड़ने की बजाय उनसे कह रहे है कि वह पहले पत्रलेखा से इस बात की इजाजत लेकर आ जाएं.यदि पत्रलेखा की तरफ से इजाजत मिल गयी,तो उन्हे कोई समस्या नहीं.वाह इसे कहते है सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे...

Advertisment
Advertisment
Latest Stories