/mayapuri/media/post_banners/f091431edd5bf2916257299e86f01925b2ed0dd1920a87de4f10b7249c002642.jpg)
मशहूर फिल्मकार राकेश ओम प्रकाश मेहरा हमेशा मौलिक कहानियों पर ही फिल्म बनाना पसंद करते हैं. पर जब से उन्होंने डैनिश फिल्म ‘एवरी बडी इज फेमस’ का हिंदी रीमेक ‘फन्ने खां’ बनाना शुरू किया है,तब से लोग आश्चर्य चकित हैं। पर राकेश ओमप्रकाश मेहरा इसे सही ठहराते हुए कहते हैं-‘‘पहली बात तो मैं स्पष्ट कर दूं कि हम जो फिल्म बना रहे हैं, वह रीमेक नहीं है. वह डैनिश फिल्म ‘एवरीबडी इज फेमस’ का एडॉप्टेशन है. इसका भारतीयकरण है। इसकी वजह यह है कि इस फिल्म की कहानी बड़ी सुंदर है. बाप बेटी की कहानी है. इस फिल्म को देखकर आपको भारतीय कहानी ही नजर आएगी। हमने इसका एडॉप्टेशन भारतीय मूल्यों के साथ किया है. हॉलीवुड ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व की कहानी है. मसलन, आप प्रेमचंद की किसी कहानी पर फिल्म बनाएं।’’