Advertisment

फिर चमकेगी पर्दे पर राम की अयोध्या !!!

author-image
By Mayapuri Desk
फिर चमकेगी पर्दे पर राम की अयोध्या !!!
New Update

एक बार फिर ‘रामायण’ और ‘अयोध्या’ फिल्मवालों के लिए कहानी की विषयवस्तु है। करीब 206 साल पुराने मुकदमें (अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद) की सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसले की घड़ी सामने है। जाहिर है इस हॉट सबजेक्ट से फिल्मवाले कब तक दूर रहेंगे, एक खबर के मुताबिक पौराणिक कहानी पर बनने जा रही अब तक की  सबसे मंहगी मल्टीस्टारर फिल्म ‘रामायण’ मुहूर्त के लिए तैयार हो रही है। इस मल्टी स्टारर के अलावा कई कम बजट की फिल्में, शॉर्ट फिल्में और यू-ट्यूब फिल्मों के मुहूर्त होने के समय में उतनी ही देरी है जितनी देरी ‘राममंदिर-बाबरी मस्जिद’ मुकदमें का फैसला आने में है। नितेश तिवारी और रवि उदयवार के निर्देशन में 500 करोड़ की लागत वाली, 3D फिल्म जो हिन्दी , तमिल, तेलुगु तीन भाषाओं में बनने के लिए चर्चा काफी समय से चल रही है, उस ‘रामायण’ की कास्टिंग पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। खबरों के मुताबिक इस प्रस्तावित फिल्म में राम की भूमिका में रितिक रोशन, लक्ष्मण की भूमिका में रणबीर कपूर और सीता की भूमिका में दीपिका पादुकोण को लिए जाने की सिफारिश सबसे ज्यादा रही है। ‘बाहुबली’ के प्रभास इस फिल्म में रावण के रोल में जबरदस्त लगेंगे, ऐसा सलाहकारों का मानना है। वैसे भी, टीवी के हर चैनल पर इन दिनों दर्शक लवकुश के राम, रामायण, हनुमान, महाभारत और तमाम अलग-अलग शीर्षकों में राम कथा देख ही रहे हैं। पर्दे पर राम की अयोध्या दर्शकों के लिए सैकड़ों सालों से आकर्षण की वस्तु रही है। सन 1931 में ‘चंद्रसेना’ में रामकथा थी, तब से अब तक एक हजार से अधिक फिल्में अलग-अलग भाषाओं में पर्दे पर आ चुकी हैं। सिनेमा के आरंभिक दौर में ‘सीता कल्याणम’, ‘सती अहिल्या’, ‘भू कैलाश’, ‘रामायण’, ‘सम्पूर्ण रामायण’, ‘रावण’ आदि फिल्में आयी थी। फिर रंगीन सिनेमा होने के साथ ये फिल्में उसी नामों से हिन्दी और दक्षिण की इंडस्ट्री में कई बार बनाई गई हैं। दूरदर्शन पर रामानंद सागर की ‘रामायण’ की चर्चा गर्म रहने वाली है। दिवाली का सम्बन्ध ‘राम’ से रहा है। लगता है यह दिवाली दर्शकों को राम मय बनाकर पर्दे पर धन वर्षा करवाएगी। सो, आप सबको भी बधाई।

-हैप्पी दिवाली!

फिर चमकेगी पर्दे पर राम की अयोध्या !!! मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
फिर चमकेगी पर्दे पर राम की अयोध्या !!! अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
फिर चमकेगी पर्दे पर राम की अयोध्या !!! आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

#diwali #Ramayana
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe