New Update
/mayapuri/media/post_banners/645f2d574ef32613b59ef641e08be6483e8c39d533e594dc957fdbb07f46f4d9.jpg)
आज जंहा हर बड़ा छोटा फिल्म स्टार सोशल मीडिया से जुड़ते हुये अपने फैंस के ज्यादा से ज्यादा नजदीक जाना चाहता है जबकि रणबीर कपूर को ये सब जरा भी पंसद नहीं ।
रणबीर का कहना है मैने देखा है कि मेरे पिता जिस प्रकार ट्वीर पर व्यस्त रहते हुये अपनी बेबाक बातों से कभी खुद तो कभी हमें झमेले में डालते रहते हैं। यहां तक कभी कभी घर पर पुलिस तक आ जाती है लेकिन मुझे ये सब जरा भी पंसद नहीं। मैं सिर्फ अपने आपको अपनी फिल्मों या अपने कुछ दोस्तों तक ही सीमित रखना चाहता हूं। इसके अलावा मुझे खूब पढ़ना पंसद है। रणबीर का कहना है कि दरअसल मैं बहत आलसी हूं इसलिये सोशल मीडिया जैसी व्यस्त रखने वाली चीजों से दूर ही रहना पंसद करता हूं ।