/mayapuri/media/post_banners/aed229f6288f1372325b7aab42d492fecb0dc623e9db757c59f705b4477f5274.jpg)
शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म को टाइटल मिला कैसे। इसके पीछे भी एक बड़ी दिलचस्प कहानी है। दरअसल जब इस फिल्म की शूटिंग महबूब स्टेडियो में हो रही थी तो पास में ही रणबीर कपूर भी अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। बाद में रणबीर, शाहरूख और फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली से मिलने उनके सैट पर आ गये। वहां इम्तियाज ने रणबीर और शाहरूख को बताया कि उन्होंने फिल्म का टाइटल ‘द रिंग’सोचा है। इस पर रणबीर ने कहा कि इस तरह के टाइटल अब नहीं चलते, तो इम्तियाज ने एक और टाइटल ‘रहनुमा’सुझाया लेकिन रणबीर ने उसे भी रिजेक्ट कर दिया तो शाहरूख ने कहा अच्छा तुम कोई टाइटल सुझाआगे तो मैं तुम्हें पांच हजार ईनाम दूंगा। बाद में रणबीर ने उन्हें जो टाइटल बताया वो था ‘जैब हैरी मेट सैजल। जिसे फौरन पंसद कर सलैक्ट कर लिया गया। हाल ही में रणबीर ने अपनी फिल्म ‘जग्ग जासूस’ के दौरान ये सब बताते हुये कहा कि चूंकि मेरा बताया हुआ टाइटल सलेक्ट हुआ है तो जल्द ही मैं शाहरूख सर के घर अपने पांच हजार रूपये कलैक्ट करने जाने वाला हूं। हाईलाइट ये है कि एक अंग्रेजी न्यूज पेपर के माध्यम से शाहरूख ने भी रणबीर को पांच हजार देने की बात कही है।