सलमान खान, जब किसी प्रश्न का जवाब देते हैं तो उसमें अक्सर मस्ती का तड़का जरूर होता है, लेकिन गजब की बात यह है कि ऐसा करते हुए सलमान के चेहरे पर कोई शरारत के भाव नहीं होते, इसलिए उनके स्वभाव को ना पहचानने वाले लोग, उनके जवाब से गच्चा खा जाते हैं। पिछले दिनों जब उनसे पूछा गया कि फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार, विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार कहे जाने पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है? इस प्रश्न पर सलमान ने चेहरे पर गंभीरता ओढे, जवाब देते हुए कहा, 'सच कहता हूं, मेरे पास उस खबर के अनुसार पैसे नहीं है। मैं खुद उस लिस्ट को पढ़ते हुए सोच रहा था कि यह पैसे कहां है भाई, कहां है? किधर है? जब कोई फिल्म 500 करोड़ कमाता है तो उसमें से एक बहुत छोटा सा हिस्सा हमें मिलता है, ऐसा दिखता है कि यह बिजनेस 500 करोड़ का है।'
उस फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार शाहरुख खान तथा सलमान खान विश्व के 65वें और 71वें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी है अक्षय कुमार का नंबर 80 पर आता है। खैर, जो लोग ट्यूबलाइट के फ्लिकर होने, यानी ना चलने को लेकर यह सोच रहे हैं कि शायद सलमान इस वजह से सदमे में होंगे, तो उन्हें बता दें कि सलमान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। हाल के एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने अपने बाजार भाव और बॉलीवुड के बदलते कार्य प्रणाली के बारे में बोलते हुए कहा था, 'बॉलीवुड के साथ साथ हम कलाकारों में भी कितने बदलाव आ गए हैं। हम नब्बे के दशक के सारे नायक जो लड़के लड़के से थे,अब हम सब 50 को छू चुके हैं और देखिए आज भी अपनी फिल्मों में हम कूदते फांदते रहते हैं, स्टंट करते हैं। वाकई तकलीफ तो होती है लेकिन फिर भी हम परवाह किए बिना दर्शकों को एंटरटेन करने में लगे रहते हैं क्योंकि हमें कामयाबी की कीमत का एहसास है। हम सबको वह दौर याद है जब काम पाने के लिए हम बेकरार रहते थे।' वाकई सलमान जैसे स्टार, कर्म करते रहने में विश्वास रखते हैं फल खट्टा मिले या मीठा इसकी वे परवाह नहीं करते।